15 मिनट में पहुंचे मरीन ड्राइव से बांद्रा!
मुंबई. धर्मवीर स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई कोस्टल रोड (कोस्टल रोड) का लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को किया. इसका मौके पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और आशीष शेलार मौजूद रहे. इसे मुंबईकरों के लिए गणतंत्र दिवस पर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार) के गठबंधन वाली महायुति सरकार की ओर से दी गई बड़ी सौगात माना जा रहा है. क्योंकि इसके जरिए अब मरीन ड्राइव से बांद्रा सिर्फ 15 मिनट में पहुंचना संभव हो गया है.
रविवार को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष्य में कोस्टल रोड का उद्घाटन किया गया है. इस मार्ग को नागरिकों को समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई तटीय सड़क का 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. मार्ग के तीन इंटरचेंजों को 27 जनवरी से खोला जाएगा. इसमें मरीन ड्राइव से प्रभादेवी तक एक अंडरपास होगा. मरीन ड्राइव से बिंदुमाधव ठाकरे चौक तक एक अंतरराज्यीय मार्ग भी है।. इसमें बिंदुमाधव ठाकरे चौक को सागर सेतु से जोड़ने वाला और बांद्रा की ओर जाने वाला एक अंडरपास भी शामिल है.

मुंबईकरों को ऐसे होगा लाभ
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोस्टल रोड से मुंबईकरों के लिए यात्रा के 70% समय और 34% ईंधन की बचत होगी. इसके परिणामस्वरूप विदेशी मुद्रा की बचत होगी ही. इसके साथ – साथ ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी. इसके जरिए मुंबईकरों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए 70 हेक्टेयर ग्रीन बेल्ट, साइकिल ट्रैक, सार्वजनिक पार्क, जॉगिंग ट्रैक, ग्रीन बेल्ट में ओपन-एयर ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना मुंबईकरों को एक नया पर्यटन स्थल प्रदान करेगी. इस परियोजना में एक समुद्री सुरक्षा दीवार का निर्माण शामिल है. इससे तट का कटाव नहीं होगा। इस परियोजना को समुद्र की ऊंची लहरों से बचाया जाएगा.