पहले दिन आया 5,23,658 करोड़ का निवेश
21 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन दिनों अपनी टीम के साथ दावोस के दौरे पर हैं. वहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (विश्व आर्थिक मंच) के ‘शिखर सम्मेलन 2025’ में शामिल होकर उन्होंने पहले ही दिन महाराष्ट्र के लिए धनाधन धन की बारिश करवाने में सफलता पाई है. पहले दिन महाराष्ट्र की झोली में 21 बड़े प्रोजेक्ट आए हैं. इससे महाराष्ट्र को 5,23,658 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त होगा तथा राज्य में हजारों नए रोजगारों का सृजन होगा. उल्लेखनीय यह है कि दावोस में पहले एमओयू (निवेश समझौता ज्ञापन) पर गढ़चिरौली के लिए हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत कल्याणी समूह गढ़चिरौली में इस्पात उद्योग में 5,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इस संबंध में कल्याणी औद्योगिक समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में मौजूद हैं. इस वर्ष भारत ने पांच दिनों तक चलनेवाले इस सम्मेलन के लिए में अपना सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा है. महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्यमंत्री फडणवीस की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को 10 एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान कल्याणी समूह के साथ 5200 करोड़ रुपए, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 16,500 करोड़ रुपए के दूसरे एमओयू तथा बालासोर अलॉयज लिमिटेड के साथ 17,000 करोड़ के तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इसी तरह मंगलवार को विराज प्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 12000 करोड़, एबी इनबेव के साथ 750 करोड़, जे.एस.डब्ल्यू. ग्रुप के साथ 3 लाख करोड़, वारी एनर्जी के साथ 30,000 करोड़, टेंबो के साथ 1,000 करोड़, एल मोंट से 2000 करोड़, ब्लैकस्टोन-पंचशील रियल्टी के साथ 25,000 करोड़, अवनी पॉवर बॅटरिज के साथ 10,521 करोड़ रुपए, जेन्सोल- 4000 करोड़, बिसलरी इंटरनॅशनल- 250 करोड़, एच टू ई पॉवर- 10750 करोड़, झेड आर टू ग्रुप- 17500 करोड़, ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स- 3500 करोड़, इस्सर (ब्लू एनर्जी के सहयोग से)- 8000 करोड़, बुक माय शो- 1700 करोड़ तथा वेल्स्पून के साथ 8500 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
जिंदल समूह से ऐतिहासिक करार
इस मौके पर टीएम फडणवीस ने मशहूर उद्योगपति सज्जन जिंदल के जे.एस.डब्ल्यू. ग्रुप के साथ महाराष्ट्र के हरित परिवर्तन के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अक्षय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट, लिथियम-आयन बैटरी और सौर मॉड्यूल जैसे क्षेत्र में किए जानेवाला यह निवेश महायुति सरकार के मिशन ‘हरित महाराष्ट्र’ में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. इससे छत्रपति संभाजीनगर, गढ़चिरौली और नागपुर में 10000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
92,235 नए रोजगारों का होगा सृजन
दूसरे करार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के सतीश शेठ ने तो वहीं तीसरे करार के लिए बालासोर अलॉयज लिमिटेड के सतीश कौशिक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. तो वहीं विराज प्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष नीरज राजा कोचर ने सीएम देवेंद्र के साथ चौथे एमओयू पर हस्ताक्षर किए. पहले एमओयू से 4000, दूसरे से 2450, तीसरे से 3200 और चौथे से 3500 रोजगार तैयार होंगे. इसी तरह जे.एस.डब्ल्यू. ग्रुप के करार से लगभग 10,000, वारी एनर्जी से 7500 तथा टेंबो ने 300, एल मोंट से 5000, वेलस्पून वर्ल्ड से 17,300 तथा ब्लैकस्टोन-पंचशील रियल्टी से 500 नए रोजगार तैयार होंगे.
एमएमआर को 63950 करोड़ का निवेश
विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुंबई एमएमआर के लिए भारी निवेश जुटाने में सफलता मिली है. इस सम्मेलन में पहले सीएम फडणवीस और उनकी टीम ने मुंबई एमएमआर के लिए कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. जिससे प्रारंभिक तौर पर मुंबई एमएमआर को कुल 63950 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त होने की जानकारी सामने आई है. इन निवेशों से एमएमआर क्षेत्र में लगभग 6100 नए रोजगारों का सृजन होगा. दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र ने मंगलवार को ‘विराज प्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ 12,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस्पात और धातु क्षेत्र में काम करनेवाले इस उद्योग समूह ने मुंबई से सटे पालघर जिले में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है. इससे 3500 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इसी तरह सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख उद्योग समूह ‘ब्लैक स्टोन’, एमएमआर में 25,000 करोड़ के निवेश को तैयार हो गया है. इससे 1000 रोजगार निर्माण होंगे. तो वहीं डेटा सेंटर से संबंधित ‘ब्लैक स्टोन और पंचशील रियालिटी’ भी एमएमआर में 25,000 करोड़ रुपए के निवेश को तैयार हो गई है. इससे 500 रोजगार पैदा होंगे. इसके अलावा खाद्य एवं पेय पदार्थ के व्यापार से जुड़ी ‘बिसलेरी इंटरनेशनल’, एमएमआर में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इससे 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. जबकि मनोरंजन के कारोबार से जुड़ा ‘बुक माय शो’, एमएमआर में 1700 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इससे 500 रोजगार तैयार होंगे.
पेप्सिको से भी सकारात्मक चर्चा
मंगलवार को मुख्य़मंत्री देवेंद्र की दावोस में एमएमएसईए व इंटरनेशनल के एएमएस और इंटरनेशनल बेवरेजेस बेवरेजेस के सीईओ यूजीन विलेमसेन एवं पेप्सिको के स्टीफन से भी मुलाकात की थी. चर्चा सकारात्मक रही. चर्चा के दौरान पता चला कि पेप्सिको प्रारंभिक तौर पर नासिक में महत्वपूर्ण चेन श्रृंखला स्थापित करने के बारे में सोच रहा है. बाद में पूरे महाराष्ट्र में इसके विस्तार की पेप्सिको की योजना है. पेप्सिको ने कृषि और खाद्य विज्ञान विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी करने में रुचि व्यक्त की तथा प्लास्टिक के पुनर्चक्रण और चक्रीय अर्थव्यवस्था के निर्माण में अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला.
पुणे में ‘मास्टर कार्ड टेक सेंटर’
दावोस दौरे के दौरान सीएम देवेंद्र ने मास्टरकार्ड के अध्यक्ष व एपीएसी लिंग हाई से भी मुलाकात की. इस दौरान हाई ने बताया कि मास्टरकार्ड ने पुणे में अपना तकनीकी केंद्र पुनः खोल दिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री को इस सुविधा का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है. हाई और फडणवीस के बीच साइबर सुरक्षा, वित्तीय समावेशन और डेटा सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष तौर पर चर्चा हुई. मास्टरकार्ड को इससे रिकॉर्डेड फ्यूचर के हालिया अधिग्रहण के मद्देनजर साइबर खतरों का बेहतर पूर्वानुमान लगाने और उन्हें रोकने में खास तौर पर मदद मिलेगी. महाराष्ट्र ने पहले ही साइबर सुरक्षा के लिए एक मजबूत मंच तैयार कर लिया है और इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी महासाइबर पहल के माध्यम से मास्टरकार्ड के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. यह एक शक्तिशाली साझेदारी की शुरुआत है जो महाराष्ट्र को डिजिटल नवाचार, साइबर सुरक्षा और आर्थिक विकास में अग्रणी बनने में मदद करेगी.
