‘सुपारी’ देकर कराया कत्ल
मुंबई. कांजुरमार्ग स्थित मेट्रो कारशेड के पास मिली लावारिस लाश की गुत्थी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सुलझा ली है. मृतक एक पूर्व मनपा कर्मी था. वह विलेपार्ले-पूर्व का निवासी था. दूसरों से दुर्व्यवहार की उसकी आदत उसके कत्ल का कारण बन गई. इस मामले में यूनिट 8 की टीम ने मृतक के चचेरे भाई और दो कॉन्ट्रैक्ट कीलरों को गिरफ्तार किया है।
कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन की हद में बीती 19 जनवरी 2025 को मेट्रो कार शेड के पास सर्विस रोड से सटे गड्ढे में एक शख्स पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला. उसके सिर के बाईं ओर कान के ऊपर गंभीर चोट के निशान थे. राजावाड़ी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में उसकी शिनाख्त राजेश मनबीर सिंह सारवान के रूप में सामने आई, जो कि एक पूर्व मनपा कर्मी था. कांजूरमार्ग पुलिस थाने में दर्ज हत्या के इस मामले की जांच मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट 10, 8, 7 और 6 भी समानांतर रूप से कर रही थी.
शराब पिलाने के बहाने उतारा मौत के घाट
डीसीपी विशाल ठाकुर के मार्गदर्शन तथा यूनिट 10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दीपक सावंत, यूनिट 8 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक (प्रपोनि) लक्ष्मीकांत सालुंखे व यूनिट 6 प्रपोनि भरत घोणे के नेतृत्व में जांच के दौरान एपीआई वैशाली सरवदे, धनाजी साठे, पीएसआई स्वप्निल काले, महेश शेलार, नामदेव परबलकर की टीम को पता चला कि राजेश को आखिरी बार विलेपार्ले-पूर्व निवासी 29 वर्षीय रोहित चंदेलिया और 30 वर्षीय सागर पिवाल के साथ देखा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेह के आधार पर उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू. पहले तो वे पुलिसकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश करते रहे. लेकिन बाद में वह टूट गए.
तीन लाख में ली कत्ल की सुपारी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक राजेश के चचेरे भाई विजय सारवान ने उन्हें राजेश के कत्ल की सुपारी दी थी. क्योंकि राजेश अक्सर शराब पीकर विजय और उसके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करता था. उसने हाल ही में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान काफी हंगामा किया था, जिसके बाद विजय ने राजेश को मौत के घाट उतारने का निर्णय ले लिया था. विजय ने 3 लाख रुपए में राजेश के कत्ल का कॉन्ट्रैक्ट रोहित और सागर को दिया था. वो दोनों शराब पिलाने के बहाने राजेश को कांजुरमार्ग ले गए और वहां बड़े पत्थर से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया था.
