स्नान करते समय छुपकर बनाया था वीडियो
मुंबई. मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करनेवाला एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स पर उसके पड़ोस में रहनेवाली विवाहिता के साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपी ने पीड़िता के घर में गुप्त रूप से कैमरा लगा कर स्नान करते समय उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो के सहारे आरोपी बाद में ब्लैकमेल करके विवाहिता को हवस का शिकार बनाने लगा. इस घटना का खुलासा होने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अब मुंबई में महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं?
मालाड-पूर्व स्थित कुरार इलाके में घटित हुई इस शर्मनाक घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी करीब 3 महीने तक पीड़िता का शोषण करता रहा. आरोपी राज्य की एक प्रमुख सियासी पार्टी से संबंध रखता है. वह अपने रसूख की धौंस दिखा कर पीड़िता को धमकाता था. उसकी दो नाबालिग बेटियों को गायब करने तथा पति को मारने, फर्जी मामले में फंसाने आदि की धमकी देता था. इसलिए डर कर पड़िता सबकुछ चुपचाप सहती रही.
तब टूटा सब्र का बांध
शोषण करने के दौरान आरोपी पीड़िता की 14 और 11 साल की नाबालिग बेटियों पर बुरी नजर डालने लगा. आरोपी पीड़िता की बेटियों का विनयभंग करने लगा. इससे पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया और पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी. फिलहाल कुरार पुलिस बलात्कार, पोक्सो एवं विनयभंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
