मुंबई. प्रेम विवाह में परिजनों की बाधा के कारण प्रेमी युगल की गरीब रथ ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला मुंबई से सामने आया है. घटना विक्रोली इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, भांडुप निवासी 19 वर्षीय युवक का मुहल्ले की 15 वर्षीया किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों विवाह करना चाहते थे. इसमें लड़की उत्तर भारतीय थी, जबकि उसका प्रेमी दूसरे प्रांत और जाति से था. बेटी के नाबालिग होने तथा उसके कथित प्रेमी की जाति और प्रांत अलग होने की वजह से परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं हुए.
रविवार को की थी खुदकुशी
प्रेम प्रसंग का खुलासा होने के बाद परिजनों ने अपने बेटी का घर से निकलने और मोबाइल पर बात करने पर रोक लगा दी. बताया जा रहा कि इसके बाद प्रेमी युवक शनिवार को लड़की के घर गया था. लेकिन लड़की के परिजनों को मनाने में वह नाकाम रहा. इसके बाद रविवार को दोपहर में अपनी दादी के साथ बाहर निकली किशोरी चकमा देकर से खिसक गई. लड़की के परिजनों ने भांडुप पुलिस थाने में अपने बेटी के कथित प्रेमी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद किशोरी की तलाश में जुटी भांडुप पुलिस को कुर्ला जीआरपी से अज्ञात युवक युवती के विक्रोली में ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर पहुंचे प्रेमी युगल के परिजनों ने अपने मृत बच्चों को पहचान लिया. पुलिस का अनुमान है कि दादी को चकमा देकर निकली किशोरी अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई. दोनों वहां से विक्रोली पहुंच गए और वहां उन्होंने ने हताशा ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल कुर्ला रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
