बॉलीवुड में स्टारकिड्स हमेशा चर्चा में रहते हैं. कुछ स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही शोहरत के शिखर पर पहुंच जाते हैं. ऐसे स्टार किड्स में ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी शामिल हैं. पश्मीना के बारे में खास बात यह है कि वह 2024 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं. पश्मीना की फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ 21 जून 2024 को रिलीज हुई थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन इस फिल्म के जरिए पश्मीना अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं. पश्मीना के पिता का नाम राजेश रोशन है. राजेश रोशन, ऋतिक के पिता राकेश रोशन के भाई हैं. राजेश रोशन ने 70 के दशक में कई फिल्मों में संगीत निर्देशक के रूप में काम किया. पश्मीना बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं. जब वह 9वीं कक्षा में थी, तब वह स्कूल के नाटकों में भाग लेती थी. वह बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान से नृत्य की शिक्षा ली है. सोशल मीडिया पर लगभग तीन लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
