मुंबई. टीम इंडिया ने दूसरा टी 20 मुकाबला जीत लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों की फांस में फंसे इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बाद में तिलक वर्मा का तूफान भारी पड़ गया. इस मैच में तिलक ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
तिलक वर्मा के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी 20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 बढत बना ली है. मैच में जोस बटलर की 30 गेंदों पर 45 रनों की जुझारू पारी के दम पर इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 165 रन बनाए. लेकिन 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरा भारतीय बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई. हालांकि एक छोर से विकेट गिरने के दौरान तिलक ने दूसरा छोर संभाले रखा. तिलक ने 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए जबकि रवि ने 5 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए. तो वहीं अंतिम क्षणों में जरूरत के समय रवि बिश्नोई ने भी उनका साथ दिया. बिश्नोई तब आए जब भारत को 18 गेंदों में 20 रनों की जरूरत थी. बिश्नोई ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर तिलक के लिए काम आसान कर दिया, जो कि भारत की जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ.
बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रवि बिश्नोई के साथ नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस दौरान तिलक वर्मा ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया था. तिलक, टी 20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो मैचों में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाए हैं. टी 20 अंतरराष्ट्रीय में फुल मेंबर नेशन में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम यह रिकॉर्ड था. तिलक बीती चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं. उन्होंने आखिरी चार पारियों में नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं. वहीं मार्क चैपमैन ने (65, 16, 71, 104, 15) रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं . श्रेयर अय्यर इस लिस्ट में चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं.
टी 20 अंतरराष्ट्रीय में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर देश)
318* तिलक वर्मा (107, 120, 19, 72)
271 मार्क चैपमैन (65, 16, 71, 104, 15)
240 एरोन फिंच (68, 172) 240 श्रेयस अय्यर (57, 74, 73, 36)
239 डेविड वार्नर (100, 60, 57, 2, 20)
