मुंबई. नवभारत न्यूज नेटवर्क
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति की नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद आईएएस अधिकारियों का एक बार फिर से तबादला किया गया है. इसी साल जनवरी महीने के पहले सप्ताह में 12 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए जाने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को 7 अधिकारियों के विभाग फिर से बदल दिए.
सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धीरज कुमार सहित 7 आईएएस अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया. इनमें तीन महिला अधिकारी भी शामिल हैं. धीरज कुमार को अब मेडिकल एजुकेश डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इसी तरह आईएएस अधिकारी कृष्णकांत कनवरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बनाया गया है. उन्हें नंदुरबार जिले के शाहदा डिविजन की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसा खुलास मंगलवार को जारी सरकारी आदेश से हुआ है. आईएएएस शैला ए. को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. सरकारी आदेश के मुताबिक मंगेश अवध को महाराष्ट्र मेडिकल गुड परचेज अथॉरिटी में चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर बना गया है. मनीषा वर्मा को कौशल विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. गणेश पाटिल को सिंचाई एवं जल स्रोत संसाधन विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है जबकि रिचा बागला को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
पहले हुआ था इन अधिकारियों का तबादला
इससे पहले मिलिंद म्हैसकर, वेणुगोपाल रेड्डी,संतोष पाटिल, जितेंद्र डूडी, सुहास दिवसे, विकास चंद्र रस्तोगी, विनीता वैद सिंघल, आईए कुंदन, हर्षदीप कांबले, जयश्री भोज और एचएस सोनावणे का ट्रांसफर अलग- अलग विभागों या फिर जिलों में किया गया था.
मिली थी यह जिम्मेदारी
मिलिंद म्हैसकर को राजस्व विभाग में अतिरिकत मुख्य सचिव बनाया गया था. वेणुगोपाल रेड्डी को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग में एसीएस की जिम्मेदारी दी गई थी. संतोष पाटिल सतारा के नए कलेक्टर बनाए गए थे. जितेंद्र डूडी को पुणे का कलेक्टर बनाया गया था. विकास चंद्र रस्तोगी को कृषि विभाग में प्रमुख सचिव बनाए गए थे. विनीता वैद सिंघल और हर्षदीप कांबले अलग-अलग विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया. सुहास दिवसे का प्रमोशन किया गया था जबकि जयश्री भोज सचिव बनाई गईं तो एसएच सोनाणे को आयुक्त बनाया गया था.