मुंबई। अयोध्या स्थित श्री राम मंदीर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के लोकार्पण की पहली वर्षगांठ के मौके पर बांद्रा टर्मिनस स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भव्य पूजा-आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रबंधन तथा बांद्रा टर्मिनस टैक्सी रिक्शा संगठन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष परविंदर सिंह, सचिव रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सोनार तथा कार्यकर्ता रणजीत टेपन, राजू सिंह, दीपक सिंह, लोकेश दवे, बाबा गिरी, मुकेश सर, मनिंदर यादव, रामेश्वर पाठक आदि का विशेष योगदान रहा।

