प्रयाग राज महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी है. अब खबर आई है कि कजरारी आंखों वाली मोनालिसा जल्द ही रुपहले पर्दे पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आ सकती हैं. अपनी मनमोहक मुस्कान से सभी का मन मोहने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए कास्ट कर लिया है. मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस फिल्म में मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी. सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव महेश्वर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया. फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
कौन है मोनालिसा?
मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा माला बेच कर कुछ पैसे कमाने के लिए प्रयाग राज महाकुंभ में आई थी. लेकिन अपनी कजरारी आंखों, खूबसूरत चेहरे और मनमोहक मुस्कान के कारण मीडियाकर्मियों, खासकर यू ट्यूबरों की नजर में आ गईं. उनकी खूबसूरत अदाओं को सोशल मीडिया पर बेचने की होड लग गई. यहां तक कि सोशल मीडिया पर अब उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरों की भी भरमार नजर आने लगी है. तेजी से वायरल होने की वजह से उनको लेकर तरह तरह की अफवाहें उठने लगी. कुछ लोगों ने दावा किया कि वायरल होने की वजह से मोनालिसा ने 10 दिनों में माला बेच कर 10 करोड़ की कमाई की. तो वहीं कुछ ने कहा कि उन्होने सोशल नेटवर्किंग साइट से 10 करोड़ रुपए कमाए.
अफवाहों की किया खारिज
मोनालिसा को अफवाहों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. उनका धंधा चौपट हो गया. सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों से घबराकर अब वह अपने घर वापस लौट गई है. लेकिन इससे पहले उन्होंने एक वीडियो में 10 करोड़ की कमाई को अफवाह बताते हुए कहा कि वायरल होने के बाद मेरा धंधा ही चौपट हो गया है. मैं यहां कमाने आई थी लेकिन वीडियो बनाने वाले से घिरे रहने की वजह से मेरी माला की बिक्री बहुत कम हुई. उल्टा मुझे 35,000 रुपए उधार भी लेने पड़े. अगर मैंने इतने पैसे कमाए होते, तो मैं यहां क्यों रहती और माला क्यों बेचती? मैं तो उतना ही कमाती हूं जिससे मेरी रोजी-रोटी चल सके. हालांकि लौटने के बाद उसने फिल्म का ऑफर मिलने की बात स्वीकार की है.
