मुंबई. मुंबईकरों की लाईफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सोमवार को हुए एक जोरदार धमाके के बाद दहल गए. धमाका मध्य रेलवे की सीएसएमटी-कल्याण लोकल ट्रेन के महिला कोच में कलवा रेलवे के पास हुआ. घटना में तेज धमाके के बाद कोच में धुआं-धुआं होने अफरातफरी मच गई.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और खासकर मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेनें हमेशा से देश विरोधी ताकतों के निशाने पर रहती है.
मुंबईकर लोकल ट्रेनें अब तक आधा दर्जन से अधिक बार बड़े आतंकी हमलों का शिकार बन चुकी हैं. इसलिए लोकल ट्रेनों में धमाके के बाद यात्रियों का सहमना स्वाभाविक घटना हो गई है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही कलवा स्टेशन के पास मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन में देखने को मिला. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि रात 8.12 बजे कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में एक मोबाइल फोन फट गया. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
तो हो जाता बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि लोकल में मोबाइल ब्लास्ट की घटना के बाद धुआं फैलने से कोच में अफरा-तफरी मच गई थी. जल्द ही रेलवे कर्मी अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके स्थिति पर काबू पाने में सफल हुए तथा रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. ट्रेन में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट के बाद घबराहट में कई यात्री दरवाजे की ओर भागे. लेकिन कोई कूदा नहीं इसलिए बड़ी घटना टल गई. लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि यदि यह घटना एक या दो घंटे पहले हुई होती तो ट्रेन में घबराहट के कारण भगदड़ मच जाती और बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस महिला का मोबाइल फोन फटा था उसकी शिनाख्त की कोशिश पुलिस कर रही है. प्रारंभिक अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मोबाइल फोन की बैटरी में खराबी कि वजह से विस्फोट हुआ होगा.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution