अहमदाबाद में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच लंबे समय फार्म वापसी के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली के लिए भी यादगार रहा. इस मैच में कोहली अपनी खोई लय वापस पाने में सफल रहे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में लगभग डेढ़ साल (451 दिन) बाद पहला अर्ध शतक लगाया और इसी के साथ एक कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया. विराट ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि इस दौरान उन्हें जीवनदान भी मिले. आदिल रशीद की गेंद पर फिल सॉल्ट द्वारा लपके जाने से पहले कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. वैसे इससे पहले कोहली के बल्ले से आखिरी हाफ सेंचुरी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आई थी. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाए थे. इस पारी की बदौलत कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे पहुंच गए हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर: 96
राहुल द्रविड़: 83
एमएस धोनी: 73
विराट कोहली: 73
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
264 – सचिन तेंदुलकर
223 – विराट कोहली
217 – रिकी पोंटिंग
216 – कुमार संगाकारा
211 – जैक कैलिस
194 – राहुल द्रविड़
सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह इंग्लैड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 4 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में एक्टिव प्लेयर्स में केवल स्टीव स्मिथ का ही नाम शामिल है, जिनके 4815 रन हैं. वहीं डॉन ब्रेडमैन 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
सर डॉन ब्रैडमैन: 37 मैच, 5028 रन
एलन बॉर्डर: 90 मैच, 4850 रन
स्टीव स्मिथ: 85 मैच, 4815 रन
विव रिचर्ड्स: 72 मैच, 4488 रन
रिकी पोंटिंग: 77 मैच, 4141 रन
विराट कोहली: 87 मैच, 4036 रन
सचिन तेंदुलकर: 69 मैच, 3990 रन