बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाली विश्वसुंदरी प्रियंका चोपड़ा का जलवा अभी बरकरार है. ऐसा प्रियंका के भाई की शादी के मौके पर देखने को मिला. वीरे दी वेडिंग की तैयारियों के दौरान पीसी ने जबरदस्त रंग जमा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी मुंबई में होने वाली हैं. सिद्धार्थ ने पिछले साल अगस्त 2024 में मुंबई में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी. प्रियंका ने हाल ही में बताया कि उनके भाई और भाभी की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी, जिसमे वह खुद इंवेस्टर भी हैं.
अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचीं प्रियंका ने अपने ऑल व्हाइट लुक में एयरपोर्ट पर तस्वीरें खिंचवाईं बाद में शादी की रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संगीत समारोह के लिए डांस रिहर्सल के दौरान पीसी जमकर नाची. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो देखकर हर कोई दंग हो रहा है. इससे तो यही संकेत मिल रहे हैं कि शादी के दिन पीसी जमकर धमाल मचाएंगी. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ‘शादी के घर’ की झलक दिखाई.

बात वर्क फ्रंट की करें तो प्रियंका ने अपने भाई की शादी के लिए अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लिया है. वह हैदराबाद में महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म SSBM29 की शूटिंग में बिजी थीं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 को एसएस राजामौली निर्देशित कर रहे हैं और इसके निर्माण पर लगभग 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है.