मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथी डीके राव व उसके ६ अन्य साथियों को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. डीके राव के खिलाफ एक होटल कारोबारी से जबरन वसूली (हफ्ता) का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के उपायुक्त दत्ता नलावाडे ने बताया कि पीड़ित होटल कारोबारी ने क्राइम ब्रांच के हफ्ता निरोधक दस्ते में कुख्यात गैंगस्टर डीके राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि डी के राव उनका होटल हथियाने का प्रयास कर रहा है. राव और उसके 6 साथी उनसे (कारोबारी) 2.5 करोड़ रुपए हफ्ता (रंगदारी) मांग रहे हैं. उन्होंने होटल कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने डीके और उसके 6 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौन है डीके राव?
डीके राव, माफिया डॉन छोटा राजन उर्फ नाना के विश्वसनीय साथियों में से एक है. उसका असली नाम दिलीप मल्लेश वोरा है. वह 90 के दशक से नाना का साथी रहा है. 80 के दशक में छोटी-मोटी चोरी, लूटमार से उसके आपराधिक जीवन की शुरुआत हुई थी. और देखते ही देखते वह अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन का राइट हैंड बन गया. ऐसा दावा किया जाता है कि मौजूदा समय में नाना के गिरोह को डीके ही संभाल रहा है. उसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में जबरन वसूली, हत्या, हत्या की साजिश, हत्या के प्रयास के लगभग तीन दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं. बहुचर्चित अजय गोसालिया फायरिंग केस सहित कई बैंक डकैतियों एवं हत्याओं में उसके शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने इससे पहले डीके को 2017 में भी गिरफ्तार किया था. तब उस पर एंटॉप हिल के एक बिल्डर से 50 लाख रुपए का हफ्ता मांगने का आरोप लगा था.
मौत को दे चुका है मात!
डीके राव बेहद शातिर अपराधी है. इसलिए पुलिस से तीन बार मुठभेठ होने के बाद भी वह जिंदा बच गया. एक बार वह पुलिस की गोली से बुरी तरह से घायल भी हो गया था. लेकिन तब उसने काफी देर कर अपनी सांसोंं को रोक कर मरने का नाटक किया और 7 गोली लगने के बाद भी पुलिस के साथ-साथ मौत को भी चकमा दे दिया था. उस इनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारी तब सकते में आ गए जब अस्पताल में डीके राव अचानक उठकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगा.
