मुंबई. बांद्रा-पूर्व स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र अजगर सांपों की मांद बन चुका है. बीते कई वर्षों से इस क्षेत्र में अजगर सांपों का मिलना अनवरत जारी है. रविवार को धारावी नेचर पार्क स्थित सर्प मित्र संस्था वापरा से जुड़े सर्प मित्र अतुल कांबले ने अपने सहयोगी सर्प मित्र दक्ष बेरड़िया और माहीम पुलिस कॉलोनी में रहने वाले सर्प मित्र पुलिस सिपाही सचिन मोरे के साथ इस इलाके से अजगर के 14 सपोलों को पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाया. उल्लेखनीय यह है कि यह टीम बीते लगभग 26 दिनों में अजगर के 57 सपोलों की बीकेसी क्षेत्र से पकड़कर वन क्षेत्र में पहुंचा चुकी है.
