मुंबई. रविवार का दिन मुंबईकरों के लिए हादसों का दिन सिद्ध हुआ. मुंबई में दो अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 4 अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पहली घटना पश्चिमी उपनगर अंतर्गत आनेवाले अंधरी-पूर्व स्थित शेर-ए-पंजाब सोसाइटी क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां अचानक लगी आग की चपेट में आए तीन लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा. तो वहीं दूसरी घटना दक्षिण मुंबई स्थित नागपाड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि अचेत हुए एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शेर-ए-पंजाब सोसाइटी के तक्षशीला स्थित गुरुद्वारा के पास की सड़क के बीच से गुजरनेवाली महानगर गैस लिमीटेड (एमजीएल) कंपनी की पीएनजी पाइपलाइन में रिसाव होने से आग लग गई. उस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन आग की चपेट में आ गए. इससे तीन लोग घायल हो गए. इस घटना में घायल 21 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार अरविंद कैथल, 22 वर्षीय अमन सरोज तथा 52 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक सुरेश गुप्ता को अस्पताल ले जाना पड़ा इनमें से कैथल करीब 30 से 40 फीसदी, तो वहीं सरोज 40 से 50 फीसदी और गुप्ता के करीब 20 फीसदी जलने की जानकारी डॉक्टरों ने दी है.
नागपाड़ा में एक गंभीर
दूसरी घटना रविवार को में दोपहर करीब 12.30 बजे नागपाड़ा इलाके के मिंट रोड पर घटित हुई. हादसे में क्षेत्र के गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास निर्माणाधीन बिस्मिल्ला स्पेस बिल्डिंग में पांच कर्मचारी भूमिगत पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे. इस दौरान दम घुटने से पहले 4 लोग बेहोश हो गए. इसके कुछ ही देर बाद एक और श्रमिक बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने सभी घायलों को जे जे अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान 19 वर्षीय हसीपल शेख, 20 वर्षीय राजा शेख, 36 वर्षीय जैउल्लाह शेख, 38 वर्षीय इमांदु शेख बताए जा रहे हैं. जबकि 31 वर्षीय पुरहान शेख का अस्पतात में इलाज चल रहा है.
