मुंबई. अपहरण और रेप के एक मामले में वांछित आरोपी को विनोबा भावे (वीबी) नगर पुलिस ने तीन साल के बाद गिरफ्तार किया है. वर्ष 2022 में वीबी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया था. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदलता था. 3 साल में उसने 65 सिम कार्ड बदला था. हालांकि, इसके बावजूद वह गिरफ्तारी से बच नहीं सका था.
वी बी नगर पुलिस थाने ने 18 जुलाई 2022 को 22 वर्षीय आरोपी नौशाद इसरार अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 व 354 के तहत एफआईआर क्रमांक 507/2022 तथा पोक्सो की धारा 4,8 और 12 के तहत सी. सी.टी.एन.एस. क्र. 628/2022 दर्ज किया गया था. लेकिन उक्त दो मामलों में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया था.
सेफ एक्सप्रेस के कारण सुरक्षित बचा रहा आरोपी
दूसरी तरफ वीबी नगर पुलिस की टीम नौशाद को ढूंढने के लिए लगातार हाथ-पांव मारती रही. तीन साल की मशक्कत के बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई. पुलिस को पता चला कि नौशाद को गुजरात के सूरत जिला अंतर्गत पलसाना क्षेत्र में देखे जाने की पुख्ता जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और सुव्यवस्था) सत्य नारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विक्रम देशमाने, डीसीपी जोन 5 गणेश गावडे एवं कुर्ला विभाग के एसीपी सूर्यकांत बांगर के मार्गदर्शन में वीबी नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर ने नेतृत्व में पीएसआई सोनावने के नेतृत्व में एक टीम को नौशाद के बारे में और जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी. जांच के दौरान सोनावने को पता चला कि आरोपी नौशाद गुजरात की प्रतिष्ठित कुरियर कंपनी सेफ एक्सप्रेस में नाम और हुलिया बदल कर काम कर रहा था.
अलग-अलग राज्यों में घूमता रहा आरोपी
नौशाद कुरियर कंपनी का ट्रक चलाता था. इसलिए वह गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बीच लगातार सफर करता रहता था. इस वजह से कम लोगों से उसकी जान पहचान हुई थी. इसके अलावा तीन वर्षों में वह कई मोबाइल फोन और विभिन्न कंपनियों के 65 सिम कार्ड बदल चुका था. उसके तीन साल तक पुलिस से बचने की ये ठोस वजह बनी.
ऐसे चढा पुलिस के हत्थे
पुलिस को कुरियर कंपनी से पुलिस को नौशाद का हालिया मोबाइल नंबर मिल गया था तथा ये भी पता चल गया था कि वह सेफ एक्स की वडोदरा ब्रांच में तैनात था. वह गुजरात के पदमला परिसर स्थित सेफ एक्स कंपनी के मुख्य गोदाम से कुरियर वाला ट्रक क्रमांक जीजे 01 जेटी 5209 लेकर गुजरात राजस्थान दिल्ली और उत्तरप्रदेश तथा वापस उत्तरप्रदेश से दिल्ली और राजस्थान होते हुए वडोदरा आता था. सोनावने की टीम ने बेहद गुप्त रूप से नौशाद के लौटने का इंतजार किया और वापस लौटते ही दबोच लिया.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution