मुंबई. रंगों का त्यौहार होली शुक्रवार को मुंबई सहित पूरे देश धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस दौरान महाराष्ट्र के ठाणे और पुणे जिले में घटी दो अलग अलग घटनाओं में 7 लोगों की मौत होने से होली की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, ये सभी लोग होली का रंग छुड़ाने के लिए नदी में नहाने गए थे. इनमें से 4 लोग ठाणे जिले के बदलापुर क्षेत्र से गुजरने वाली उल्हास नदी में डूब गए तो वहीं 3 लोग पुणे के इंद्रायणी नदी में डूब गए.
मिली जानकारी के अनुसार, बदलापुर के चमतोली क्षेत्र अंतर्गत पोद्दार होम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 4 बच्चे होली खेलने के बाद उल्हास नदी में स्नान करने गए थे. नदी के पानी में गहराई की जानकारी नहीं होने की वजह से चारों पानी में डूब गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बदलापुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चों की पहचान 15 वर्षीय आर्यन मेदार, 16 वर्षीय आर्यन सिंह, 16 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह और 15 वर्षीय ओम सिंह तोमर के रूप में सामने आई है.
दसवीं के छात्र थे बच्चे
बताया जा रहा है कि चारों बच्चे दसवीं कक्षा में पढ़ते थे. इनकी दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है तथा और 17 मार्च को अंतिम परीक्षा से पहले चारों बच्चे काल का शिकार बन गए.
किन्हल गांव में डूबे तीन युवक
इसी तरह की एक अन्य घटना पुणे जिले के किन्हल गांव में घटित हुई. शुक्रवार को होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के बहाने इंद्रायणी नदी में नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. तीनों शवों को यशवंत राव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
