मुंबई सेंट्रल में जब्त की गई 92.9 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी
मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की इन दिनों पूरे देश में धूम मची है. फिल्म में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन चंदन की लकड़ी के तस्कर बने हैं. ‘पुष्पा’ बार-बार पुलिस को चकमा देकर प्रतिबंधित चंदन की लकड़ी को देश के बाहर भेजने में सफल हो जाता है. लेकिन रील से इतर रीयल जिंदगी में रक्त चंदन की लकड़ी की तस्करी का प्रयास करनेवाले ‘पुष्पा’ (तस्कर) को रेलवे की विजिलेंस टीम ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 92.9 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है.
लंबी दूरी की ट्रेनों में शराब, गुटखा और दूसरी प्रतिबंधित चीजों की तस्करी का खुलासा तो अक्सर होता रहता है. लेकिन अब रेलवे में ‘पुष्पा’ अर्थात चंदन की लकड़ी के तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. रेलवे पार्सल में अवैध माल ढुलाई, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के संयुक्त प्रयास में पश्चिमी रेलवे की सतर्कता टीम ने रविवार को मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी) में एक बड़ी जब्ती कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
12 घंटे चली कार्रवाई
ट्रेन संख्या 12956 (जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के पट्टे पर दिए गए पार्सल वैन में 12 घंटे से अधिक समय तक की गई कड़ी जांच के परिणामस्वरूप चार संदिग्ध पैकेजों का पता चला, जिनमें 15 लकड़ी के लट्ठे (लाल चंदन की लकड़ी) थी, जिनका कुल वजन 92.9 किलोग्राम था. माना जाता है कि जब्त की गई खेप को वैध पार्सल बुकिंग की आड़ में तस्करी करके लाया गया था. माल के प्राप्तकर्ता हारून अब्दुल लतीफ मांडवीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अवैध माल तथा आरोपी को आगे की जांच, मूल्यांकन एवं कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया है.
