मुंबई. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते हैं. यह बात मुंबई और जम्मू कश्मीर (जेके) के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान सच साबित हुई. इस मैच के दौरान जेके ने भारी उलटफेर करते हुए 7 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों वाली मुंबई की टीम को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में मुंबई की ओर से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल और आयुष म्हात्रे मैदान में उतरे थे.
मैच के दौरान पहली पारी में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब हुई. खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान फार्म वापसी की लिए लगभग 10 वर्षों के बाद मुंबई की ओर से रणजी मैच खेलने आए थे. लेकिन रोहित पहली पारी में सिर्फ 3 तो वहीं दूसरी पारी 28 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इस पूरे मैच के दौरान मुंबई की ओर से सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही जेके के गेंदबाजों को टक्कर दे पाए. उन्होंने पहली पारी में 51 तो वहीं दूसरी पारी में 119 व्यक्तिगत रन बनाए. जिसकी बदौलत मुंबई पहली पारी में 205 तो वहीं दूसरी पारी में 290 रन बना पाई. लेकिन जेके के लिए ये स्कोर काफी कम साबित हुआ. शुभम खजुरिया और आबिद मुश्ताक की शानदार बल्लेबाजी तथा उमर नजीर मीर व युद्धवीर सिंह चरक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम जेके इस मुकाबले को जीतने में सफल हुई. युद्धवीर को प्लेयर ऑफ द मै चुना गया.
मुंबई की लगातार दूसरी हार
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जेके के खिलाफ यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले वर्ष 2024 में जेके ने मुंबई को उसी के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर पराजित किया था. जबकि शनिवार को जेके ने मुंबई को बीकेसी स्थित एमसीए ग्राउंड पर दूसरी बार हराया. दूसरी हार ज्यादा शर्मनाक मानी जा रही है. क्योंकि इसमें मुंबई की ओर से रोहित सहित टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे.