मुंबई. महिलाओं की अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका के महिलाओं के खिलाफ मैच में भारतीय महिलाओं की पहले मारक गेंदबाजी देखने को मिली. जिसकी वजह से मिले लक्ष्य को भारतीय महिलाओं की ठोस बल्लेबाजी ने मामूली साबित कर दिया. मलेशिया में खेले गए इस अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए में टीम इंडिया ने त्रिशा गोंगड़ी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. इस तरह से भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताबी मुकाबला जीतनेवाली टीम बन गई है.
कुआलालंपुर के बायोमास ओवल में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, वे भारतीय लड़कियों की धारदार गेंदबाजी के सामने पिच पर टिक नहीं सकीं. ऑलराउंडर त्रिशा गोंगाडी और अन्य गेंदबाजों के शक्तिशाली आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीका की पारी सिर्फ 82 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से त्रिशा गोंगड़ी ने 3, परुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 तथा शबनम शकील ने 1 विकेट लिया. इसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीत के लिए रखे गए 83 रनों के लक्ष्य को महज 11.2 ओवर में हासिल कर लिया. शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने वाली त्रिशा गोंगड़ी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और नाबाद 44 रन बनाए. भारत से जी. कमलिनी और त्रिशा गोंगाडी ने पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 4.3 ओवर में 36 रन की साझेदारी की. भारत को पहला झटका कमलिनी के रूप में लगा. इसके बाद त्रिशा और सानिका चालके ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इस बीच, त्रिशा गोंगड़ी को फाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला. यह इस प्रतियोगिता में भारत का लगातार दूसरा खिताब है. भारत ने इससे पहले शेफाली वर्मा की अगुआई में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 गर्ल्स टी-20 विश्व कप जीता था. इस बार भी भारत ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और सभी सात मैचों में जीत दर्ज की.
