मुंबई. शिवसेना विभाग प्रमुख कुणाल सरमलकर के प्रयासों से बांद्रा-पूर्व स्थित महाराष्ट्र नगर बस्ती में एलईडी लाइट लगाने का काम शनिवार को किया गया. विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी जन सेवा में सक्रिय सरमलकर के सेवाभावी स्वभाव की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
बता दें कि मनपा वार्ड क्रमांक 93 अंतर्गत आने वाली महाराष्ट्र नगर बस्ती में मीठी नदी से सटे मार्ग रोड लाइट नहीं होने की वजह से रात के समय लोगों को काफी परेशानी होती थी. उस पर महिलाओं से छेड़छाड़ की आशंका भी बनी रहती थी. सरमलकर ने लोगों की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में एलईडी लाइट लगवाने का प्रयास शुरू किया और जल्द ही इस काम को पूरा करने में वह सफल भी हुए हैं. शिवसेना महिला विभाग प्रमुख भक्ती भोसले ने इस कार्य का उद्घाटन किया. विधानसभा चुनाव में बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे सरमलकर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद जनहित के काम के प्रति उनके समर्पण के लिए स्थानीय लोग सरमलकर की प्रशंसा कर रहे हैं.
