मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के बांद्रा-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक वरुण सरदेसाई ने शुक्रवार को कांग्रेस के बांद्रा – पूर्व स्थित तालुका कार्यालय अहमद झकरिया हॉल में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया और सुलझाने का वादा किया. विधायक सरदेसाई द्वारा गठबंधन धर्म निभाने की वजह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2024 में यूबीटी के उम्मीदवार रहे सरदेसाई ने कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी की मदद से महाविकास आघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीता था. इसलिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए सरदेसाई ने शुक्रवार की शाम जनता दरबार के लिए कांग्रेस ऑफिस पहुंचे थे. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सांसद हुसैन दलवई, पूर्व नगरसेवक राधेश्याम चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र दायमा, सपना झा, दीपक सालुंखे, शिवसेना यूबीटी के बांद्रा-पूर्व विधानसभा समन्वयक हरि शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
जनता दरबार में उठे कई मुद्दे
कांग्रेस के बांद्रा-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रमेश पवार ने बताया कि उन्होंने विधायक के समक्ष खेरवाडी मनपा अस्पताल का मुद्दा उठाया. इसी तरह अन्य पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं में से कुछ ने टीचर कॉलोनी श्मशान भूमि में पर्याप्त रोशनी के अभाव का मुद्दा उठाया तो किसी ने खार-पूर्व स्थित जयप्रकाश रोड के सुस्त रफ्तार से चल रहे अधूरे निर्माण कार्य पर सवाल उठाया. इस दौरान गवर्नमेंट कॉलोनी, गौतम नगर के लोगों ने उनके घरों का मुद्दा उठाया. इसी तरह नवपाडा वालों ने सर्वे का विषय विधायक सरदेसाई के समक्ष रखा.

कुछ लोगों को तुरंत लेटर
जनता दरबार में विधायक सरदेसाई ने लोगों की समस्याओं को न सिर्फ गंभीरता पूर्वक सुना बल्कि कुछ लोगों को उन्होंने तुरंत मौके पर ही पत्र भी दिया. सरदेसाई ने राशन कार्ड में, आधार कार्ड में नाम जोड़ने, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि के लिए विधायक का पहचान प्रमाणपत्र मांगने वालों को तुरंत पत्र देकर खुश कर दिया.