बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में आठवें ओवर की चौथी गेंद पर जाकिर अली का कैच छोड़ने की वजह से रोहित की काफी आलोचना हुई. उन्होंने अपनी उस गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एकदिवसीय मैच में रोहित ने 11,000 रन पूरे किए. इसी के साथ रोहित इस उपलब्धि को सबसे तेज हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान ने ग्रुप ए के मैच में 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने 270वें मैच में यह मुकाम हासिल किया और पारी के लिहाज से वह कोहली के बाद 11,000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं.
कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था जबकि रोहित ने 261 पारियों में इतने रन बनाए हैं. इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है. रोहित अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (11,363 रन) से पीछे हैं जबकि तेंदुलकर 463 मैचों में 18,246 रन के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं.
कोहली ने अपने 299 वनडे मैच में 13,963 रन बनाए हैं. वह 50 ओवर के क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बनने से केवल 37 रन दूर हैं. वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 404 मैचों में 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
इस प्रारूप में शीर्ष क्रम में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में भी 338 छक्कों के साथ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) से पीछे दूसरे स्थान पर हैं. रोहित का इस प्रारूप में 32 शतकों और 52 अर्धशतकों के साथ औसत लगभग 50 है.
सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रोहित के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10,889 रन) और एमएस धोनी (10,773) का नंबर आता है. ओवरऑल 15 बल्लेबाजों की सूची में भारत के छह बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है.
धोनी को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. उन्होंने अपना पहला आईसीसी इवेंट 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेला था. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनके करियर का 15वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. उन्होंने भारत के लिए 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे. जबकि विराट कोहली का ये 14वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है. यानी उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. युवराज सिंह ने भी अपने करियर में 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन के नाम है. इन खिलाड़ियों ने 16-16 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (लिमिटेड ओवर)
15 – रोहित शर्मा
14 – विराट कोहली
14 – एमएस धोनी
14- युवराज सिंह
12- रवींद्र जडेजा
11- सचिन तेंदुलकर
11- हरभजन सिंह
रवींद्र जडेजा के लिए भी खास मैच
बता दें, रवींद्र जडेजा अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं. वह भारत के लिए इतने वनडे मुकाबले खेलने वाले 16वें खिलाड़ी हैं. बता दें, भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने 463 वनडे मैच खेले हैं. वहीं, धोनी 350 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
