आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 5 वें मुकाबले में चेस मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को मिली इस एकतरफा जीत के कारण हिंदुस्तान में फैंस को फरवरी में दिवाली मनाने का मौका मिल गया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. तो वहीं पाकिस्तान के लिए अब आगे के मुकाबले करो या मरो वाले सिद्ध होंगे.
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया. हालांकि गेंदबाजी के दौरान भारत को शुरुआत बेहद खराब हुई. मैच का पहला ओवर डालने आए टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 वाइड गेंदे फेंककर भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया. शमी के उस ओवर में 11 गेंदे फेंकी गई लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज, शमी के गेंदबाजी में असहज होने के बाद भी भारतीय टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं बना पाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 8 ओवरों में 74 रन देकर दो विकेट हासिल किए तो वहीं मिली तो वहीं अबरार अहमद ने 10 ओवरों में 28 रन तथा खुशदिल शाह 7.3 ओवरों में 43 रन देकर एक एक विकेट मिले. लेकिन हार्दिक पांड्या ने लय में नजर आ रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को 23 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके तो वहीं अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को रन आउट करके पाकिस्तान को ज्यादा देर मुगालते में नहीं रहने दिया. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील 62, मोहम्मद रिजवान 46, खुशदिल शाह 38 और सलमान आगा 19 ही मुख्य स्कोरर रहे. 49.4 ओवरों में 241 बनाकर पूरी पाकिस्तानी टीम पैवेलियन लौट गई. जवाब में भारतीय टीम रन मशीन विराट कोहली (100 रन) के शानदार नाबाद शतक, श्रेयश अय्यर (56 रन) और शुभमन गिल (46 रन) की बदौलत 45 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया.