मुंबई : अंधेरी – पूर्व स्थित मरोल इलाके में रहने वाली एक 17 वर्षीया किशोरी को उसके कथित प्रेमी द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार की रात घटित हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां ने सिरफिरे युवक को अपनी बेटी से मिलने से मना किया था. इसी वजह से उसने गुस्से में इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, टेलरिंग का काम करने वाली मारिया (काल्पनिक नाम) मरोल इलाके में अपने पति, बेटे और 17 वर्षीय बेटी लूसी के साथ रहती है. मारिया के पति पेशे से ड्राइवर हैं. जबकि बेटा निजी कंपनी में काम करता है. करीब 6 महीने पहले मारिया को एक परिचित ने फोन करके बताया कि उनकी 17 वर्षीया बेटी लूसी (काल्पनिक नाम) को किसी ने पेट्रोल डालकर जला दिया है. मारिया मौके पर पहुंची तो वहां केबल ऑपरेटर के पास काम करने वाला 30 वर्षीय युवक जितेंद्र तांबे उर्फ जीतू भी जख्मी अवस्था में मिला. एमआईडीसी पुलिस ने लूसी और जीतू को अंधेरी पश्चिम स्थित कूपर अस्पताल पहुंचाया. जहां लगभग 60 फीसदी जली हुई जिंदगी और मौत बीच जूझ रही है. जबकि जीतू का भी इलाज चल रहा है.
फटकार के कारण गुस्से में था जीतू
बताया जा रहा है कि लूसी के साथ मौका ए वारदात पर जख्मी अवस्था में मिले जीतू ने मारिया द्वारा लगाई गई फटकार का बदला लेने के लिए उक्त वारदात को अंजाम दिया. हुआ ऐसा था कि करीब 6 महीने पहले लूसी को एक पड़ोसी ने जीतू के साथ घूमते देख लिया था. जीतू की उम्र और काम को देखते हुए मारिया ने लूसी को तब डांटा था. इतना ही नहीं वह जीतू के घर भी गई थी. वहां उसने जीतू को अपनी बेटी (लूसी) से दूर रहने की चेतावनी दी थी. घरवालों के सामने मारिया द्वारा लगाई गई फटकार के कारण जीतू गुस्से में था.
ऐसे दिया वारदात की अंजाम
सोमवार को रात करीब 10.30 बजे लूसी खाना खाने के बाद कुछ देर टहलने के लिए घर से बाहर गई थी. उसी दौरान जीतू ने रास्ते में लूसी को रोक लिया. लूसी कुछ समझ पाती इससे पहले जीतू ने उस पर पेट्रोल फेंक के जला दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मारिया की लूसी ने बताया कि जीतू ने पेट्रोल डालकर उसे जलाया है. डॉक्टरों का कहना है कि लूसी 60% जल चुकी है. उसका चेहरा, गर्दन, पेट, दोनों हाथ और पैर, पीठ के कुछ हिस्से और उसके निजी अंग प्रभावित हुए हैं. गंभीर रूप से जलने की वजह से वह ठीक से बोल नहीं पा रही है. मारिया की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने जीतू के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस जीतू के अस्पताल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है.