मुंबई. इंजीनियरिंग छोड़कर रुपहले पर्दे की चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रान्या राव इन दिनों कुछ अलग ही वजहों से सुर्खियों में हैं. रान्या को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 किलो सोना बरामद हुआ है.
कर्नाटक में जन्मी रान्या के पिता एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. रान्या ने 2014 में किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मानिक्य’ से सैंडलवुड में डेब्यू किया और अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने ‘वाघा’ और ‘पटाखी’ जैसी प्रमुख फिल्मों में शानदार अभिनय किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. वह कन्नड़ के साथ – साथ तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
ऐसे रडार पर आई रान्या
आरोप है कि अपनी लोकप्रिय छवि का नाजायज लाभ उठाते हुए रान्या सोने की तस्करी करने लगीं. पिछले 15 दिनों में दुबई की 4 बार यात्रा करके रान्या जांच अधिकारियों के रडार पर आ गई. इसके अलावा रान्या पिछले दो वर्षों में करीब 10 बार खाड़ी देशों की यात्रा कर चुकी हैं, जबकि कुछ वर्षों में वह 30 से ज्यादा बार विदेश यात्रा पर जा चुकी हैं.
चारों यात्राओं में एक ही कपड़ा
अधिकारियों ने गुप्त रूप से रान्या के बारे में जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई. मसलन रान्या के पति आर्किटेक्ट हैं. लेकिन वह दुबई में किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं और न ही रान्या की किसी फिल्म की शूटिंग दुबई में चल रही है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि लोकप्रिय अभिनेत्री होने के बाद भी दुबई की अपनी पिछली 4 यात्राओं के दौरान उन्होंने एक ही कपड़ा पहना था.
जांघ और कमर में सोना
बताया जा रहा है कि तस्करी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए कपड़े में रान्या अपनी कमर और जांघों पर सोना बांधकर तस्करी करती थीं.
बड़ा नेता मास्टर माइंड!
डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अर्पाटमेंट की तलाशी ली. इस दौरान डीआरआई को 2.1 करोड़ रुपए की डिजाइनर गोल्ड ज्वैलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद बरामद किए. ऐसे में अब तक डीआरआई 17.3 करोड़ का गोल्ड और कैश जब्त कर चुका है. जांच और पूछताछ में सामने आया है कि इस ज्वैलरी को एक बड़े नेता के कहने पर खरीदा गया था. अब डीआरआई इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इसके लिए भुगतान कैसे किया गया?
पिता ने झटका हाथ
रान्या के आईपीएस पिता ने इस मामले से हाथ झटकते हुए कहा कि मीडिया के जरिए इस बारे में पता चलने पर किसी अन्य पिता को जैसा झटका लगता है, वैसा ही झटका मुझे भी लगा है. मुझे बहुत दुख हुआ. लेकिन मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी. वह अपने पति के साथ अलग रह रही है. हालांकि पारिवारिक कारणों से उनके बीच कुछ समस्याएं हैं. तो वहीं गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि हम इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं क्योंकि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी डीआरआई द्वारा की जा रही है. हमें अभी तक इस बारे में डीआरआई से कोई जानकारी नहीं मिली है.