मुंबई. शुक्रवार को ज्यादातर मुंबईकर रंगों का महापर्व होली मनाने में मशगूल थे. लेकिन उस दौरान दो चोरों ने छुट्टी के मौके का लाभ उठाते हुए मुंबई के एक बड़े वकील के कार्यालय को निशाना बना डाला. दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके में दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात पुलिस की सुस्ती और चोरों के हौसले बुलंद होने की बात प्रमाणित होती है.
बॉम्बे हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील नितीन सातपुते ने बताया कि रविवार को होली की वजह से अवकाश था. लेकिन कुछ काम की वजह से उन्हें दक्षिण मुंबई में शेयर मार्केट के पास अंबालाल जोशी मार्ग, 24 बी, राजा बहादुर मेंशन स्थित अपने ऑफिस जाना पड़ा. वहां उन्होंने देखा कि ऑफिस के बाहर रखे लगभग 16 हजार रुपए के 10 फीट लंबे और 2×2 इंच चौड़े चार एल्यूमिनियम पाइप नदारद थे.
कैमरे में कैद हुए चोर
एड. सातपुते ने बताया कि चोरी की उक्त वारदात उनके कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार, सुबह साढ़े 10 बजे के करीब इमारत में आए दो युवक पाइप निकाल कर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. सातपुते का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को पहले भी इमारत में आते-जाते देखा है. उनका आरोप है कि आरोपियों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई संवेदनशील मामलों से जुड़े एडवोकेट सातपुते ने इस वारदात के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एडवोकेट सातपुते ने चोरी के इस की एफआईआर मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उनकी शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (va), नागरी हक्क अधिनियम 1955 की धारा 2 और 7 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी कर रही है.