राज्य मंत्रिमंडल ने दी निर्णय को मंजूरी
मुंबई. राज्य सरकार नागरिकों को नवाचार परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है. इसी के तहत, बाइक टैक्सी सेवा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. अब राज्य के उन शहरों में बाइक टैक्सी चलेगी, जहां की जनसंख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. सह्याद्रि अतिथिगृह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में उपरोक्त निर्णय को मंजूरी दी गई
सड़क पर वाहनों की संख्या को कम करने के लिए, सरकार ने निजी दोपहिया वाहनों के लिए बाइक-पूलिंग के विकल्प को भी मंजूरी दी है. इन वाहनों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, वैध परमिट और बीमा अनिवार्य होगा. बाइक टैक्सी किराया दरें संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आर टी ए) द्वारा निर्धारित की जाएंगी.
बाइक टैक्सी सेवा से कम खर्च में सुगम यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. इस नीति के तहत, केवल इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी परिवहन सेवा में शामिल की जाएंगी. यह योजना नागरिकों को सस्ता परिवहन विकल्प और ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ प्रदान करेगी। इसके साथ ही, यह शहरों में प्रदूषण और यातायात जाम को कम करने में मदद करेगी और यात्रा का समय घटेगा. साथ ही, नए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
20 से 50 के चालकों को अनुमति
बाइक टैक्सी सिर्फ 20 से 50 वर्ष की आयु के चालक ही चला सकेंगे. इसके अलावा, महिला यात्रियों को महिला चालक चुनने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी.