मुंबई. मुंबई सहित देशभर में आज (6 अप्रैल 2025) को राम नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. हिंदुत्व वादी संगठनों ने रामनवमी उत्सव धूम धाम से मनाने की पुख्ता तैयारी की है. वक्फ संशोधन अध्यादेश के कारण तनावपूर्ण हुए माहौल में अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
रामनवमी के मौके पर कानून और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस के 13,580 पुलिस कर्मियों की फौज मुंबई की सड़कों पर डट गई है. इनमें 2,500 से ज्यादा अधिकारी और 11,000 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं.
अप्रिय घटना रोकने को पुलिस प्रतिबद्ध
रामनवमी के मौके पर मुंबई पुलिस की कोशिश है कि शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सभी संवेदनशील इलाकों संदिग्ध गतिविधियों पर खास तौर पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके.
मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा है और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 20 डीसीपी (उपायुक्त), 51 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) और एसआरपीएफ (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) की नौ टीमों को तैनात किया जाएगा. विशेषकर अल्पसंख्यक बहुल संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
गुड़ीपाडवा के दिन मालाड पश्चिम स्थित मालवणी इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक उन्माद भड़काने का प्रयास किया था. हालांकि मुंबई पुलिस की सक्रियता के कारण मामला बढ़ने नहीं दिया गया. लेकिन गुड़ी पाड़वा की घटना से सबक लेते पुलिस राम नवमी पर चौकन्ना हो गई है. पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर रख रही है ताकि कोई अफवाह फैला कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न कर सके.