मुंबई. यूपी के एक शख्स पर धूम धाम से शादी करने का जुनून चढ़ा तो वह शॉर्ट कट से माल कमाने के लिए फटाफट मुंबई पहुंच गया. प्लेन से मुंबई पहुंचे उक्त शख्स को मुंबई पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सर पर सेहरा सजाने की धुन में वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
17 मार्च 2025 को मुलुंड स्थित मैराथन एमिसंस नामक इमारत में चोरी की घटना घटित हुई थी. वारदात के समय पीड़ित और उनके पड़ोसी घर में नहीं थे. मौके का फायदा उठाते हुए कड़ी कुंडी तोड़ कर घर में घुसा अज्ञात चोर लगभग 7 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण समेट कर मौके से फरार हो गया था.
पुराने रिकॉर्ड से आया रडार पर
शिकायत मिलने पर मुलुंड पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पुलिस के पुराने रिकॉर्डों को खंगाला. पुलिस यूपी के आजमगढ़ जिला निवासी एक पुराने चोर को वारदात का संदिग्ध मान कर जांच में जुट गई.
परिचितों ने बताया नया ठिकाना
आरोपी की पहचान 32 वर्षीय राजेश अरविंद राजभर के रूप में सामने आई. पुलिस राजेश के पुराने पते पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला. फिर पुलिस ने उसके पुराने परिचित लोगों को खंगालना शुरू किया. इसी क्रम में पुलिस को राजेश का नया ठिकाना पता चल गया. वह कलवा स्थित एक झोपड़पट्टी में किराए पर मकान लेकर वहां रह रहा था. पुलिस ने 30 मार्च को कलवा स्थित उक्त मकान से राजेश को दबोच लिया.
5 वारदातों का हुआ खुलासा
पूछताछ में राजेश से मिली जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. राजेश ने बताया कि करीब महीनेभर बाद उसकी शादी होनी है. इसलिए वह माल कमाने के लिए करीब 20 दिन पहले हवाई जहाज से मुंबई आया था. पिछले 20 दिनों में वह नेहरू नगर, मुलुंड, और भांडुप में एक – एक तो वहीं उलवे में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दे चुका था. राजेश ने बताया कि वह रात की बजाय दिन में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. क्योंकि दिन में किसी इमारत में घुसने पर लोग कम संदेह करते हैं. बताया जा रहा है कि वह ऐसी इमारतों को चुनता था, जहां सुरक्षा रक्षक नहीं होते थे. वह सीधे इमारत की ऊपरी मंजिल पर पहुंच जाता था. और फिर सीढ़ियों से ये देखते हुए नीचे उतरता था कि किस मकान का ताला बंद है. तला बंद घर मिलने पर वह बगल के घरों की कुंडी बाहर से बंद कर देता था बाद में इत्मीनान से अपने टारगेट यानी बंद घर में चोरी करता था.
माल ठिकाने लगाने के प्रयास में फंसा
5 वारदातों में वह करीब 15 लाख रुपए से अधिक के गहने और नगदी बटोर चुका था. लेकिन लाखों रुपए के आभूषण साथ ले जाने में पकड़े जाने का खतरा था. इसलिए वह चोरी के माल को मुंबई में ही ठिकाने लगाने यानी बेचने का प्रयास कर रहा था. उसने माल बेचकर प्लेन से गांव जाने की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से करीब 14 लाख रुपए के 28 तोला सोने के गहने तथा करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की दो किलो चांदी के आभूषण एवं 15 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.