मुंबई. मानसून में बरसाती बाढ़ के लिहाज से बांद्रा- खार (पूर्व) का इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसलिए मानसून पूर्व नाला सफाई जरूरी होती है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के पूर्व नगरसेवक व विधानसभा समन्वयक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर के प्रयासों से गुरुवार को मनपा वार्ड क्रमांक 95 में नाला सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया.
वांगणकर ने तह की बात को बताया कि शिवसेना नेता, विभागप्रमुख व विधायक एड. अनिल परब के मार्गदर्शन, शिवसेना सचिव व विधायक वरुण सरदेसाई के सहयोग एवं मेरे अथक प्रयासों से मुंबई मनपा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी वार्ड क्र.95 में मानसून पूर्व नाला सफाई कार्य का शुभारंभ गुरुवार को किया गया.
ये मान्यवर रहे मौजूद
वायंगणकर के अनुसार, पूर्व शाखाप्रमुख बाबी घाडीगावकर ने श्रीफल अर्पित करके इस कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर महिला उप विभाग संगठक अलका साटम, शाखा प्रमुख वसंत गावडे, महिला शाखा संगठक सुषमा गवस, युवासेना शाखा संगठक गौतम खांबे, कार्यालय प्रमुख बाबू पिल्ले, उप शाखा प्रमुख सर्वश्री बाल पांचाल, मारुती शिंदे, शुभम भगत, महिला उप शाखा संगठक उज्वला सालुंखे, गटप्रमुख विजय पवार, महिला गट प्रमुख राजश्री जगताप, श्रीकृष्ण वेंगुर्लेकर, मौर्या, सावले व स्थानिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
मनपा ने तय की 31 मई की डेड लाइन
मानसून में मुंबई को बरसाती पानी (बाढ़) में डूबने से बचाने के लिए मानसून पूर्व नालों की सफाई बेहद जरूरी होती है. मानसून शुरू होने में अब लगभग दो महीने और शेष बचे हैं. इससे पहले नाला सफाई कार्य पूरा करने के लिए मुंबई महानगर पालिका ने 31 मई की डेड लाइन तय की है. लेकिन सच्चाई यही है कि मुंबई के ज्यादातर इलाकों में नाला सफाई का काम अभी तक शुरू हो नहीं हुआ है.