मुंबई. ऊंची अट्टालिकाओं में बाहर से बिना किसी सहारे के चढ़ कर चोरी करने वाले शातिर चोर को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इमारत के बाहरी भाग में लगे सीवर पाइप आदि के सहारे ऊंची इमारतों में चढ़ जाता था और खिड़की के रास्ते घरों में घुसकर चोरी कने के बाद चोरी के माल के साथ फिर उसी रास्ते से बाहर भी निकल जाता था. लाखों रुपए के गहने और नकदी की चोरी के ऐसे ही एक मामले की जांच के दौरान उक्त स्पाइडर मेन चोर मालाड पुलिस के रडार पर आया.
मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को मालाड पश्चिम के चिंचोली बंदर इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहनेवाले व्यवसायी के घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हो गए थे. हैरानी की बात यह है कि वारदात के समय व्यवसायी अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. फिर भी रहस्यमयी ढंग से घर में घुसा चोर कपाट तोड़ कर 36,40,000 रुपए का ‘माल’ उड़ा ले गया था.
एआई ने खोला राज
मालाड में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने वाला चोर दीवार फंड कर इमारत में दाखिल हुआ था. इमारत में तीन मंजिलों तक पार्किंग की व्यवस्था है. इसलिए वहां तक आराम से पहुंचने के बाद चोर गैस की पाइप के सहारे पीड़ित परिवार के घर में घुसा था. उसके घर में दाखिल होने और बाहर निकलने का मार्ग तलाशने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो एक धुंधली वीडियो पुलिस के हाथ लग गई. उक्त फुटेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से थोड़ा साफ करवाने के बाद पुलिस ने कई खबरियों एवं दूसरे संदिग्धों को खंगाला. इस दौरान पता चला कि वांछित आरोपी संतोष सुरेश चौधरी उर्फ वैतू हो सकता है.
30 मामले हैं दर्ज
वैतू की आपराधिक पृष्ठभूमि जानने के बाद मालाड पुलिस के पसीने छूट गए. क्योंकि वैतू के खिलाफ बोरीवली, चारकोप, कांदिवली, मालाड, गोरेगांव, अंबोली, ओशिवरा, वर्सोवा, सांताक्रुज, जुहू और खार पुलिस थानों की हद में इसी तरह से चोरी करने के आरोपों में पहले से ही करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए. वैतू की गिरफ्तारी की चुनौती स्वीकार करते हुए डीसीपी आनंद भोईटे व मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार पन्हाले के मार्गदर्शन तथा पीआई (क्राइम) संजय बेडवाल के नेतृत्व में 4 टीमों को वैतू की गिरफ्तारी का टारगेट दिया गया.
दोस्तों ने दी वैतू की टिप
जांच के दौरान पुलिस वैतू के साथ साथ उसके पुराने साथियों को भी ढूंढने लगी. पुलिस की ये युक्ति काम कर गई. उसके एक साथी से पुलिस को उसका मौजूदा मोबाइल नंबर मिल गया. उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के हिसाब से पुलिस कमाठीपुरा, जोगेश्वरी, अंबोली, अंधेरी आदि इलाकों भटकी. वहां 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
पटरियों पर चला चोर पुलिस का खेल
ऐसे ही प्रयासों के दौरान जोगेश्वरी में रेल पटरियों के पास बनी झोपड़पट्टी में पुलिस ने वैतू को देख लिया. लेकिन पुलिस उस तक पहुंचती इससे पहले वैतू ने भी पुलिस को देख लिया. इसके उपरांत रेल पटरी पर करीब डेढ़ किलोमीटर तक चोर और पुलिस के बीच फिल्मी अंदाज में रेस देखने को मिली. इस रेस में पुलिस जीत गई. पुलिस ने वैतू को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी किए गए 36 लाख 40 हजार रुपए रत्नजड़ित आभूषण बरामद कर लिया है.
