मुंबई. प्रयागराज के करछना में नाले में मिली 30 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी से एक तरफा प्यार करने वाला शख्स वारदात का मुख्य साजिशकर्ता निकला.
बता दें कि बीते सप्ताह करछना के बबुरा नटका गांव से सात किमी दूर स्थित डीहा नहर में पुलिस को एक शव मिला था. मृत युवक की पहचान एमपी के सीधी जिला के इमलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेढवली गांव निवासी धीरज मिश्र के रूप में सामने आई. बताया जा रहा है कि धीरज बबुरा नटका गांव स्थित अपनी ससुराल में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए करछना आया था. लेकिन वह 5 मई को अचानक लापता हो गया था. उसे ढूंढने में नाकाम रहने के बाद ससुरालियों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. तो वहीं नाले में मिली लाश दिखाने पर ससुरालियों ने धीरज को शिनाख्त की थी. धीरज एनटीपीसी में संविदाकर्मचारी था.
सामने आया मुंबई कनेक्शन
पुलिस ने धीरज के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि मुंबई में रहने वाले धीरज (एक अन्य शख्स) उर्फ अविनाश ने धीरज को आखिरी बार कॉल किया था. हालांकि कि अविनाश से फोन पर बात करने पर पुलिस को शक करने जैसा कुछ भी नहीं लगा. फिर भी पुलिस ने अविनाश की कॉल डिटेल निकलवाने का निर्णय लिया. अविनाश की कॉल डिटेल देख कर पुलिस चौंक गई. क्योंकि धीरज को फोन करने के तुरंत बाद अविनाश ने बिपिन नामक एक अन्य शख्स को फोन किया था. और 5 मई को बिपिन और धीरज मिश्र की लोकेशन नाले के पास ही दिखाई दी.
मृतक की पत्नी को पाना चाहता था अविनाश
पुलिस ने बिपिन को हिरासत में हिरासत में लिया तो एकतरफा प्यार में कथित प्रेमिका को पाने के लिए रची गई कत्ल की सनसनीखेज कहानी का खुलासा हुआ. बिपिन ने बताया कि अविनाश उसका भाई है. वह एनटीपीसी के संविदाकर्मी धीरज की पत्नी को पसंद करता था. उसे पाने के लिए अविनाश ने संविदाकर्मी को पहले रास्ते से हटाने का निर्णय लिया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अविनाश ने पहले संविदाकर्मी से दोस्ती बढ़ाई और उसकी एक गाय भी खरीद ली, जिसका पैसा बकाया था. बताया जा रहा है कि अविनाश को धीरज ने बता दिया था कि वह वैवाहिक समारोह में शामिल होने प्रयागराज जाने वाला है. अविनाश ने बिपिन को संविदाकर्मी धीरज के कत्ल की सुपारी दे दी. साजिश के तहत अविनाश खुद मुंबई चला आया और उसने बिपिन को धीरज के कत्ल के लिए करछना (प्रयाग राज) भेज दिया. 5 मई को जब संविदाकर्मी के ससुरालीजन वैवाहिक समारोह में व्यस्त थे, उसी दौरान अविनाश ने फोन करके उसे गाय का बकाया पैसा देने के बहाने गोशाला के पास बुलाया. अविनाश ने बताया था कि उसका भाई बिपिन पैसा देने आएगा. इसलिए संविदाकर्मी बाइक से गोशाला के पास पहुंच गया. वहां बिपिन ने उसे 20 हजार रुपए दिए भी. लेकिन जैसे संविदाकर्मी नोट गिनने में व्यस्त हुआ बिपिन ने मौका देखकर पीछे से उसके सिर पर हथौड़े से जोरदार प्रहार कर दिया. सर पर गहरी चोट लगने की वजह से संविदाकर्मी जमीन पर गिर गया. इस दौरान बिपिन ने उसपर हथौड़े से ताबड़तोड़ और कई बार प्रहार किया और संविदाकर्मी की मौत हो गई है. यह सुनिश्चित करने के बाद लाश को नाले में फेंक दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए बिपिन ने अपने एक दोस्त की भी मदद ली थी. जबकि वारदात को अंजाम देने के दौरान अविनाश, बिपिन को वॉट्स ऐप कॉल के जरिए निर्देश दे रहा था.
पत्नी की भूमिका की जांच
इस वारदात को अंजाम देने वाले बिपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बिपिन का दोस्त और मुख्य साजिशकर्ता अविनाश फरार बताए जा रहे हैं. तो वहीं पुलिस संविदाकर्मी की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है.