मुंबई. थोड़ा मेहनत करके कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का लालच लोगों को देशद्रोही बना रहा है. राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिल कर देश का भविष्य यानी युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने का प्रयास कर रहे ऐसे राष्ट्रद्रोहियों पर मुंबई पुलिस का प्रहार लगातार जारी है. मुंबई पुलिस ने बीते दो दिनों में तीन अलग अलग कार्रवाइयों में 10 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया और 3 लोगों को ड्रग्स तस्करी एवं विक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है.
खेरवाड़ी पुलिस का सराहनीय कार्य
महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य के बांद्रा-पूर्व में गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित एमआईजी ग्राउंड के पास आने की सूचना खेरवाड़ी पुलिस को मिली थी. डीसीपी मनीष कलवानिया, एसीपी प्रकाश चौगले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कविदास जांभले के मार्गदर्शन व महिला पीआई वारे के नेतृत्व में एपीआई काते, भिसे एवं पीएसआई सचिन पाटिल, प्रियंका चव्हाण आदि की टीम ने जाल बिछा कर एक 26 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया. तलाशी में उक्त संदिग्ध के पास से 3 ग्राम कोकेन नामक मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,20,000 रुपए आंकी गई. आरोपी की पहचान जुनैद नईम खान के रूप में सामने आई. जुनैद, बांद्रा पश्चिम के रिक्लेमेशन स्थित ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का निवासी है.
नाइजीरियन से खरीदता था ड्रग्स
जुनैद ने बताया कि वह ओलनरेवाजू जोविता इमूओबु नामक शख्स से नशीला पदार्थ खरीदता है. 49 वर्षीय इमूओबु एक नाइजीरियन नागरिक है, जो कि बांद्रा पश्चिम स्थित चिंबई कोलीवाड़ा इलाके में रहता है. खेरवाड़ी पुलिस ने इमूओबु के ठिकाने पर छापेमारी की और उसके घर की तलाशी में 31लाख 60 हजार रुपए का लगभग 79 ग्राम कोकेन बरामद किया.
क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की बड़ी कारवाई
इसी तरह मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 (कुर्ला) की टीम ने अंबोली पुलिस थाने की हद से गस्त के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनके पास से लगभग 4 करोड़ रुपए का 2 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार, यूनिट 5 के पीआई नायर 15 मई की रात साढ़े 10 बजे एपीआई चौधरी, पीआई बेंडाले एवं अन्य सहयोगियों के साथ अंबोली पुलिस थाने की हद में गस्त कर रहे थे. जोगेश्वरी बस स्टॉप के पास उन्हें दो शख्स संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए. हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके बाद से 4 करोड़ रुपए का 2 किलो एमडी बरामद हुआ.
शिवाजी नगर पुलिस ने पकड़ी मिनी फैक्ट्री
इसी तरह से शिवाजी नगर पुलिस ने गोवंडी में बैंगन वाड़ी स्थित कमलारामन नगर झोपड़पट्टी के एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर मिनी ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया.
बताया जा रहा है कि उक्त मकान में रहने वाला 23 वर्षीय युवक सलमान इजहार शेख कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने घर में ड्रग्स की मिनी फैक्ट्री चला रहा था. जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढवले के मार्गदर्शन तथा शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के
पीआई प्रमोद पवार, एपीआई मैत्रानंद विष्णु खंदारे, राजवर्धन खेबुडे व अन्य की टीम ने सलमान के घर से 6 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपए का 3 किलो 78 ग्राम एमडी ड्रग्स, 2 लाख 40 रुपए का 12 किलो गांजा, 18 हजार रुपए मूल्य का 36 नग कोडेन फॉस्फेट युक्त ओनोरेक्स बॉटल्स तथा 130000 रुपए नगद बरामद किए.
