मुंबई. कसाब एंड कंपनी द्वारा अंजाम दिए गए 26/11 आतंकी हमले की पीड़ा सह चुका ताज होटल और मुंबई अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा हमेशा से पाकिस्तान पोषित आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है. ताज और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अक्सर मिलती रही है. ईमेल पर ऐसी ही धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए थे. ताज और एयरपोर्ट में आर डी एक्स नमक विस्फोटक लगाया गया है ऐसी धमकी वाले ईमेल के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरा परिसर खंगाला. लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि ईमेल शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पुलिस थाने के ईमेल पर प्राप्त हुआ था. जिसके बाद हवाई अड्डे के साथ-साथ पांच सितारा होटल में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ईमेल में लिखा था, ‘अत्यावश्यक: ताज होटल/हवाईअड्डे पर 7 आरडीएक्स आईईडी, सभी लोगों/कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालें! मुंबई के ताज महल पैलेस और छत्रपति शिवाजी महाराज हवाईअड्डे पर पाइप बम विस्फोट किया जाएगा. यह घटना अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी का बदला लेने के लिए अंजाम दी जाएगी.’ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
