मुंबई. रविवार को छुट्टी होने के कारण पिकनिक पर माथेरान आए गोवंडी निवासी दो युवकों की रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका स्थित पाली-भुतवली डैम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृत युवकों की पहचान गोवंडी निवासी 24 वर्षीय इब्राहिम अजीज खान और खलील अहमद शेख के रूप में सामने आई है.
बताया जा रहा है कि इब्राहिम और खलील अपने एक अन्य मित्र हितेश जितेंद्र कंदू के साथ लगभग 3 बजे एक चार पहिया वाहन से कर्जत तालुका के नेरल डिवीजन स्थित पाली-भुतवली डैम के लिए निकले थे. उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ था. सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच डैम पर पहुंचने के बाद तीनों युवक पानी में नहाने के लिए उतरे थे. लेकिन नहाने के दौरान गहराई का अनुमान नहीं होने की वजह से इब्राहिम और खलील डूबने लगे. उन्हें डूबता देखकर हितेश पानी से बाहर निकल गया और उसने मदद के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया. लेकिन मदद मिलने से पहले इब्राहिम और खलील पानी में डूब गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नेरल पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए नेरल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.