12 करोड़ का नशीला जहर बरामद
एक गिरफ्तार
मुंबई. बकरी पालन फार्म हाउस में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री की भनक पुलिस को नहीं लगेगी, ऐसा सोचने वाले मौत के सौदागर का भ्रम मुंबई पुलिस ने बुधवार को तोड़ दिया. अचानक छापेमारी करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ड्रग्स फैक्ट्री से 12 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स भी जब्त कर ली.
मुंबई पुलिस की जोन 6 के डीसीपी ने अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. ‘नशा मुक्त गोवंडी अभियान’ के दौरान पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते में शामिल एपीआई मैत्रानंद खंदारे, पीएसआई सुशांत साल्वी, गणेश कर्चे और अजय गोल्हार की टीम ने 19 मार्च को आर. सी. एफ. पुलिस स्टेशन की हद में एक ड्रग्स तस्कर को एम. डी. के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आने के बाद टीम ने मुंबई और नवी मुंबई से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया. इन 6 आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम कर्जत के किकवी में स्थित सावली फार्म हाउस पहुंच गई. वहां बकरी पालन के नाम पर चलाए जा रहे फार्म हाउस में एम. डी. ड्रग्स बनाई जा रही थी.पुलिस ने मौके से 5 किलो 525 ग्राम तैयार एम. डी. के साथ-साथ एम. डी. बनाने के लिए कच्चा माल और विद्युत संयंत्र के उपकरण भी जब्त किए हैं.
बकरियों के वैक्सीन के बहाने रखा था जहरीला रसायन
एम. डी. ड्रग्स की फैक्ट्री चलने वाले वांछित आरोपी ने उक्त फार्म हाउस कथित तौर पर बकरी और कुत्ते पालने की लिए किराए पर लिया था. वह वहां बकरी और कुत्ते को पालता भी था. लेकिन फार्म हाउस के एक हिस्से में गुप्त रूप से एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री शुरू कर दी थी. वह लोगों से कहता था कि उस हिस्से में बकरियों और कुत्तों के लिए वैक्सीन रखी व बनाई जाती है. रसायन के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने की वजह से किसी को पता नहीं चला और कुत्तों के डर भी लोग फार्म हाउस से दूर रहते थे=
