मुंबई. गुजरात के अहमदाबाद जिले में एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को हादसाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि लंदन जा रही फ्लाइट संख्या ए.आई. 171 में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 कैनेडा का 1 और 169 भारतीय नागरिक सवार थे इन दो कैप्टन और 10 लोग चालक दल के सदस्य थे. यात्रियों के 10 बच्चे भी शामिल थे.
बोइंग कंपनी की
ड्रीमलाइनर 787-8 श्रेणी का उक्त विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लगभग दो मिनट बाद मेघानी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गिरने के साथ ही उसमें आग लग गई. विमान में लगभग सवा लाख लीटर पेट्रोल भरा था. इससे बड़ा विस्फोट हुआ और विमान में सवार लगभग सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
तो पायलट कुछ कर सकते थे
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई पोस्ट में कहा है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. डीजीसीए ने कहा कि तजुर्बेकार विमान कैप्टन सुमित सभरवाल और प्रथम अधिकारी क्लाइव कुंदर ने उड़ा रहे थे. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद विमान लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा था तभी उसके दोनों इंजन बंद हो गए. पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को मेडे (may day) अर्थात वैमानिक कूट भाषा में संकट का संकेत भेजा था लेकिन एटीसी के जवाब का पायलट कोई उत्तर नहीं दे पाए. उन्हें बचाव के लिए कुछ करने का अवसर ही नहीं मिला. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि विमान समुद्र तल से 35,000 फीट की ऊंचाई पर होता, तो क्रू मेंबर्स को स्थिति संभालने के लिए अधिक समय मिलता और कई लोगों को बचाया जा सकता था.

पक्षियों के कारण हुआ हादसा
दावा किया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद पक्षियों के टकराने से विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. इंजन खराब होने का एहसास होते ही पायलट ने मेड़े (may day) ऐसा वैमानिक भाषा में आपातकालीन संकेत भेजा था. लेकिन दोनों इंजन एक ही समय में रुक गए और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जबकि जबकि एविएशन विशेषज्ञ डॉ. वंदना सिंह ने मीडिया से कहा कि संभवतः लॉर्ड फैक्टर में मिलान की गणना में कोई गलती हुई होगी. इसके अलावा, लैंडिंग गियर ठीक से बंद नहीं हुआ, क्योंकि एक पहिया एक बिल्डिंग में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. इसका मतलब है कि विमान में बैलेंस की समस्या थी, जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

जिंदा बचा एक यात्री
अहमदाबाद में गुरुवार की घटित हुए भीषण विमान हादसे में एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जिंदा भी बचा है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा है कि पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला. उसका इलाज चल रहा है. अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे में जीवित व्यक्ति का नाम रमेश विश्वास कुमार (40 वर्ष) है. हादसे में रमेश के सीने, आंखों और पैरों पर चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद, एक जोरदार आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
