मुंबई. गोवंडी इलाके में एक बाइकर ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करना एक बाइकर सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत का कारण बन गया. बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने सिग्नल रेड होने के बावजूद सड़क पार करने का प्रयास किया था. इस दौरान बाइक की सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई. हादसे में बाइकर व उसके साथ बाइक पर सवार तीन बच्चे डंपर की चपेट में आ गए. घटना गोवंडी स्थित शिवाजी नगर चौक इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, साकीनाका निवासी 42 वर्षीय नूर मोहम्मद, तीन बच्चों को बाइक पर बैठाकर मानखुर्द की तरफ जा रहा था. शिवाजी नगर चौक सिग्नल पर उसके पहुंचते ही सिग्नल रेड हो गया. नूर ने बाइक रोकने की बजाय सिग्नल जंप करके आगे बढ़ने का प्रयास किए. इस दौरान शिवाजी नगर कनेक्टिंग रोड की तरफ से आ रहे डंपर चालक ने सिग्नल ग्रीन होने की वजह से रफ्तार बढ़ा दी. नतीजतन नूर की बाइक डंपर से भिड़ गई. हादसे में नूर के साथ उसकी बाइक पर सवार 11 वर्षीय आर्यन मोहम्मद व मोहम्मद हुसेन खान तथा 9 वर्षीय अब्दुल गनी खान भी टैंकर के नीचे रौंदे गए.
मौके पर मौजूद नागरिकों ने घायलों को राजावाडी और शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने चारों घायलों को मृत घोषित कर दिया.
जनता ने किया विरोध प्रदर्शन
भीड़भाड़ वाले शिवाजी नगर चौक पर हुए हादसे में चार मृतकों की लाश देखकर जनता का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. नागरिकों ने घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड (मानखुर्द की ओर जाने वाला चैनल) पर विरोध प्रदर्शन किया तथा पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इस वजह से मानखुर्द से वाशी तथा फ्रीवे से दक्षिण मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया. अंत में, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया और यातायात को शुरू कराया. पुलिस उपायुक्त समीर शेख के अनुसार, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे देवनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक सप्ताह में हुए 3 बड़े हादसे
अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर मुंबई में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को डंपर बाइक की टक्कर से पहले बीते सोमवार को मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार लोकल ट्रेन से गिरने से 4 यात्रियों की मौत हो गई थी तो वहीं 9 लोग घायल भी हुए थे. इसी तरह शुक्रवार माहिम दरगाह के पास एक होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.