मुंबई. लगातार चलने वाली मुंबई की रफ्तार सोमवार को बारिश के कारण धीमी पड़ गई. इस बीच मेट्रो और लोकल ट्रेन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण अंधेरी सबवे, एलबीएस रोड सहित कई जगह निचले इलाकों में पानी भर गया तो वहीं सड़क धंसने, शर्ट सर्किट, पेड़ और दीवार गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं. अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
लगभग तीन सप्ताह तक शांत रहने के बाद मुंबई व आसपास के इलाकों में मानसून ने फिर से जोरदार वापसी की है. मुंबई व उपनगरों में झमाझम बारिश हुई और कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति निर्माण हो गई. कहीं सड़क धंसने तो कहीं घर की दीवार और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं.
5 फीट गहरे गड्ढे में फंसी बेस्ट बस
दक्षिण मुंबई के गिरगांव क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरद्वारा सिग्नल के पास सुबह 9.30 बजे सड़क धंसने से लगभग 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया. उस गड्ढे में बैकबे बस डिपो की बैकबे से जे मेहता मार्ग जा रही 34 नंबर बेस्ट बस का पहिया फंसने से ट्रैफिक जाम हो गया. यहां मेट्रो मार्ग का काम जारी होने की वजह से पहले ही राहगीर और वाहन चालक परेशान रहते हैं.
बारिश के कारण हुए कई हादसे
बारिश के दौरान सोमवार को मुंबई व उपनगरों में शार्ट सर्किट की कुल 3 घटनाएं हुईं. इसी तरह घरों की दीवारों के गिरने की 8 घटनाएं घटित हुई. जबकि पेड़ व शाखाओं के गिरने की कुल 36 घटनाएं हुईं. अंधेरी पूर्व के ताकपाड़ा स्थित अरेस्टल बिल्डिंग के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति जय बसु ( 48) घायल हो गया. तो वहीं जोगेश्वरी -पूर्व में नटवर नगर के इस्माइल यूसुफ कॉलेज के पास निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में 2 महिलाएं घायल हो गईं. उन्हें उपचार के लिए एचबीटी ट्रामा केयर सेटर में भर्ती कराया गया. इनमें एलन पॉल (59) हालत गंभीर बताई जारी रही है.

मिट्टी में दबा मजदूर
अंधेरी-पूर्व में मरोल पाइपलाइन क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन इमारत लीला बिजनेस पार्क फेज II में बारिश के कारण निर्माण स्थल पर भूस्खलन के कारण दो मजदूर मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए थे. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों श्रमिकों को मिट्टी के ढेर के नीचे से निकला और कूपर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दो में से श्रमिक सोनेलाल प्रसाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बांद्रा – पूर्व में बरगद का पुराना पेड़ गिरा
इसी तरह बांद्रा पूर्व में लगभग 80 साल पुराना बरगद के पेड़ सहित दो पेड़ धराशाई हो गए.

मुंबई में बारिश का ऐसा रहा हाल
मुंबई महानगर पालिका (मनपा) के अनुसार, सोमवार शाम 6 बजे तक मुंबई शहर में 50.20 मिमी, पूर्वी उपनगर में 70.15 और पश्चिमी उपनगर में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई. बीकेसी में सबसे ज्यादा 92 मिमी बारिश हुई. इसके बाद बांद्रा में 86, पवई-68, कुलाबा-50, नरीमन प्वाइंट- 47, मुंबई सेंट्रल- 43 मिमी बारिश दर्ज की गई.