मुंबई. महाराष्ट्र में सोमवार को एक और बड़ी दुर्घटना घटित होते-होते रह गई. ट्रेन के कूड़ेदान जलती बीड़ी फेंके जाने की वजह से पुणे दौंड पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई. इससे एक कोच का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8 बजे घटित हुई थी. बताया जा रहा है कि पुणे जिले के येवत गांव के पास यात्रियों ने कोच में उठते देखा. इसके बाद सतर्क हुए यात्रियों ने खुद को सुरक्षित रखते हुए आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. घटना के दौरान ट्रेन के टॉयलेट में फंसे एक यात्री को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. धुएं के कारण उसका दम घुटने लगा था.
रेलवे ने बताई आग लगने वजह
रेलवे के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में बीड़ी की वजह से ट्रेन में आग लगने की पुष्टि करते हुए कहा कि एक शख्स ने कोच के प्रवेशद्वार के पास के कूड़ेदान में जलती बीड़ी फेंक दी थी, जिसकी वजह से कूड़े में आग लग गई थी. सुलगते कूड़े के कारण कोच धुएं से भर गया. कूड़ेदान में बीड़ी फेंकने वाला शख्स कोच में ही बैठा था. एक अन्य यात्री ने उसे बीड़ी फेंकते हुए देखा था. उससे मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने बीड़ी फेंकनेवाले यात्री को हिरासत में लिया था. सख्ती से पूछताछ करने पर उस यात्री ने जलती बीड़ी फेंकने वाली बात कबूल कर ली. रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जिस कोच में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग करके बाकी ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं.
