मुंबई. साकीनाका क्षेत्र स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई श्री जगन्नाथ रथयात्रा श्री गुंडीचा ( मौसीमां) मंदिर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ के दर्शन का लाभ लिया.
33 वर्षों से निकाली जा रही है यात्रा
गौरतलब हो कि साकीनाका अंतर्गत श्री जगन्नाथ सेवा मंडल की ओर से पिछले लगभग 33 वर्षों साकीनाका में सत्य नगर विभाग में श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. हर साल करीब 1 लाख श्रद्धालु मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण से इसमें दर्शन के लिए आते हैं.
ये मान्यवर रहे मौजूद
श्री जगन्नाथ रथयात्रा में विधायक दिलीप लांडे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, बाबू बत्तेली, सुमीत बारस्कर, विनोद मुनि, सुरेंद्र सिंह, रणजीत मुनि, प्रमोद मुनि, सूर्या गौड़ा, उत्तम साहू, राधेश्याम पाणिग्रही, मधुसूदन वेगलम, जुगल बराड़, सुनील नायक, नीलांचल साहू उपस्थित रहे.