हिंदू बहुल सोसाइटियों को मुस्लिम बहुल बनाने का लगाया आरोप
मुंबई : शिवसेना उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने मुंबई के बालासाहब भवन में कई एहम मुद्दों पर अपनी भूमिका रखते हुए आरोप लगाया कि मुंबई में हाउसिंग जिहाद किया जा रहा है. पूर्व सांसद निरुपम ने कहा कि मुंबई में मुस्लिम बिल्डर डेवलपर झोपड़पट्टी पुनर्वसन के नाम पर डेमोग्राफी बदलने का काम कर रहे हैं. हिंदुओं का घर खरीदकर तथा फर्जीवाड़ा करके बढ़ाए गए अतिरिक्त घरों को मुसलमानों के नाम पर पात्र कराकर मुंबई पर मुसलमानों का कब्जा कराने काम किया जा रहा है. निरुपम का दावा है कि एसआरए के एडिशनल कलेक्टर की जाँच रिपोर्ट में उनके आरोपों की पुष्टि हुई है.
संजय निरुपम ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुंबई के जोगेश्वरी में ओशिवारा पैराडाइस जोन में 44 स्ट्रक्चर थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 95 कर दिया गया. इसमें 51 अतिरिक्त स्ट्रक्चर में सिर्फ़ मुस्लिम लोगो के नाम पर मकान अलॉट करने की जानकारी सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि बिल्डर अब्दुल गनी किताबुल्लाह ख़ान के दो बेटे है, जिनके नाम पर 30 घर अलॉट हुए हैं. इस तरह से हिंदुओं के घर ख़रीदकर तथा बिल्डर एवं भ्रष्ट अधिकारियों की साठगांठ की बदौलत अब हिंदू बहुल बस्ती मुस्लिम बहुल बन गई है.
दूसरी योजना में बढ़ाए 67 मकान
संजय निरुपम में बताया की ओशिवारा पैराडाइस के अलावा जोगेश्वरी में ‘श्री शंकर झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना’ नामक सोसाइटी में असल में 67 स्ट्रक्चर ( झोपड़े) थे. जिन्हें विकासक ने फर्जीवाड़ा और साठगांठ करके 123 स्ट्रक्चर बना दिया. मजेदार बात यह है कि सिटी सर्वे विभाग ने पहले सर्वे में जिन झोपड़ों को ज़मीन पर तबेला, पतरा, पॉलीथिन आदि से घेरा कच्छा शेड दिखाया था. आश्चर्यजनक रूप से बाद में उन्हें मकान मान लिया और सभी 123 मकान एसआरए ने पात्र कर दिए. इन 67 अतिरिक्त मकानों के अलावा अन्य स्ट्रक्चर मुस्लिम लोगो के नाम पर ही एलॉट किए जाने का दावा निरूपण ने किया है.
मदरसे ने ली मंदिर की जगह!
निरुपम का कहना है कि श्री शंकर झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना में पहले 67 स्ट्रक्चर में सिर्फ़ 6 मुस्लिम परिवार थे लेकिन नए निर्माण में 6 मुस्लिम घर मालिक के अलावा अतिरिक्त फ्लैट सभी मुस्लिम परिवारों के नाम पर आवंटित किया गया है. मुसलमानों की संख्या बढ़ाने की वजह से पहले सोसाइटी में जहां गणेश मंदिर था, गणेशोत्सव, नवरात्र उत्सव के लिए पंडाल बनाए गए थे, उनका एनेक्सचर में जिक्र नहीं है. बल्कि मंदिर की जगह अब मदरसा दिखाया गया है.
उद्धव ठाकरे पर हमला
कांग्रेस नेताओं द्वारा जिस तरह से सनातन धर्म और हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठाया जा रहा है इसे लेकर संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की आगामी दिल्ली यात्रा पर सवाल उठाते हुए संजय निरुपम ने कहा की 7 अगस्त को उद्धव ठाकरे दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरे में उद्धव, राहुल गांधी के यहां स्नेह भोजन भी करेंगे. अब सवाल ये उठता है कि उद्धव खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, जबकि राहुल की कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा शरद पवार की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने हिंदू धर्म का अपमान किया. क्या ऐसे लोगो के साथ उद्दव ठाकरे डिनर करेंगे? वीर सावरकर के विरोधी राहुल गांधी के घर उद्धव ठाकरे भोजन करेंगे?
संजय राऊत पर निशाना
पहलगाम आतंकी हमले पर संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि संजय राऊत कौन सी दुनिया में जी रहे हैं? जिनको मारा गया उनकी पत्नी और बच्चे घटना के चश्मदीद गवाह हैं. उन्होंने अपने पति, पिता या बेटे की मौत देखी है. उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर मारा गया था.
मालेगांव ब्लास्ट मामले में कांग्रेस पर बरसे
निरूपण ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट में फ़र्ज़ी भगवा आतंकवाद देखने मिला है. मोहन भागवत और योगी को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया गया. भगवा आतंकवाद का नैरेटिव कांग्रेस ने चलाया. भगवावादियों को बदनाम करने के लिए प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित को फंसाया. जो साज़िश रची गई थी उसके लिए कांग्रेस को माफ़ी माँगनी चाहिए. भगवा कभी आतंकी नहीं हो सकते. भगवा आस्था का प्रतीक है. कांग्रेस के नए साथी यूबीटी भी बाज आए. मुस्लिम वोट के लिए हिंदुओं को गाली देने की ज़रूरत नहीं है. हिंदू आपके षड्यंत्र में नहीं फसने वाला है.
राहुल को सुको की फटकार
निरुपम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई है. राहुल गांधी ने कहा था कि चीन ने 2000 स्क्वेअर किलो मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. भारतीय सेना के जवान पिटे गए. उनके इस ब्यान पर सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी को डाटा और कहा की देश के सम्मान, सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर बोलते समय फैक्ट चेक करना चाहिए. राहुल गांधी डॉक्यूमेंट दिखाए की कौन से हिस्से चीन ने क़ब्ज़ा किया है. इस फटकार के बाद उम्मीद है कि अब राहुल गांधी ग़ैर ज़िम्मेदार बातें नहीं करेंगे.