मुंबई. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ग्वालिया टैंक में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान रहा है. 1942 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों को भारत छोड़ो की चेतावनी दी गई थी और आज हमें इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत महायुति की सरकार वोट चुराकर सत्ता में आई है, लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस वोट चोर महायुति सरकार को गिराओ, ऐसी अपील उन्होंने मतदाताओं से की है. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
सांसद वर्षा गायकवाड़ ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता सूचियों में छेड़छाड़ की गई, मतदान में गड़बड़ी की गई. शाम 5 बजे के बाद 76 लाख वोट जोड़े गए, लेकिन शाम 5 बजे के बाद किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी कतारें नहीं देखी गईं। हमने चुनाव आयोग से इसकी वीडियो फुटेज मांगी, लेकिन आयोग ने मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ वोट चोरी के इस घोटाले का पर्दाफाश किया है. अब बिहार विधानसभा चुनाव में एसआईआर के नाम पर ऐसा ही घोटाला चल रहा है. सांसद वर्षा ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में मुंबई महानगरपालिका, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव होने हैं. इन चुनावों के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदाता सूचियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदाता सूचियों में कोई छेड़छाड़ न हो. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की शपथ दिलाई.
बीजेपी अपना रही अंग्रेजों की नीति
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति का इस्तेमाल करके देश पर राज किया था, आज भारतीय जनता पार्टी भी उसी नीति का इस्तेमाल कर रही है और जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करके सत्ता में आई है. इन ताकतों को सबक सिखाने की जरूरत है और आज इन ताकतों को सत्ता से बाहर फेंकने का समय आ गया है.
