मुंबई. सितंबर माह का पहला दिन चाय विक्रेताओं, ढाबा, छोटे होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों, स्ट्रीट फूड वेंडर्स एवं तैयार पकवान, मिठाई आदि खाद्य पदार्थों के कारोबार से जुड़े से जुड़े छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर साथ लेकर आया है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार (1 सितंबर 2025) से एलपीजी गैस के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलिंडर के दामों में 51 रुपए की कटौती की घोषणा की है. जबकि 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
बता दें कि भारत में एलपीजी का 90 प्रतिशत हिस्सा घरेलू रसोई में उपयोग होता है, जबकि बाकी 10 प्रतिशत कमर्शियल, औद्योगिक और ऑटोमोटिव सेक्टर में जाता है. पिछले एक दशक में देश में घरेलू एलपीजी कनेक्शनों की संख्या दोगुनी होकर अप्रैल 2025 तक लगभग 33 करोड़ हो गई है, जो दर्शाता है कि रसोई गैस भारतीय जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. उल्लेखनीय ये है कि कमर्शियल सिलिंडरों की कीमतें इस साल लगातार कम हो रही हैं. इसमें मार्च महीने को अपवाद छोड़ दें तो 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कटौती की जा रही है. 1 जनवरी को इसमें 14.50 रुपए की कटौती की गई थी. इसके बाद फरवरी में 7 रुपए की कटौती हुई थी. 1 मार्च को कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई थी. जिसके बाद 1 अप्रैल को बड़ी कटौती करते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत 41 रुपए घटा दी गई थी. इसके बाद 1 मई को 14 रुपए और 1 जून को 24 रुपए की कटौती की गई. 1 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 58.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी. इसके बाद 1 अगस्त को 33.50 रुपए की फिर कटौती की गई. अब कीमतें एक बार फिर घटा दी गई है.
ऐसी होंगी कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
1 सितंबर, 2025 को लागू हुई 51 रुपए की कटौती के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलिंडर की नई कीमत 1531.50 रुपए हो गई है, जो कि जो कि 1 अगस्त 2025 को हुई 33.50 रुपए की कटौती के बाद 1,582.50 रुपए थी. उससे पहले जुलाई महीने में कीमत 1,616.50 रुपए थी. दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1580 रुपए हो गई है। हैदराबाद में यह 1850 रुपए, बेंगलुरु में 1652.5 रुपए और चेन्नई में 1737.50 रुपए है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1737 रुपए और विशाखापत्तनम में 1632 रुपए है. तो वहीं दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपए पर उपलब्ध है. हैदराबाद में इसकी कीमत 905 रुपए, चेन्नई में 868.50 रुपए, बेंगलुरु में 855.50 रुपए और विजयवाड़ा में 877.50 रुपए है. छोटे 5 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडरों की कीमतें भी विभिन्न शहरों में स्थिर बनी हुई हैं.
भविष्य में संभावित प्रभाव
तेल विपणन कंपनियों द्वारा की गई यह कटौती व्यवसायिक क्षेत्रों में लागत को कम करने में सहायक होगी. वहीं, घरेलू उपभोक्ता स्थिर कीमतों के बावजूद गैस का उपयोग पहले की तरह जारी रखेंगे. सरकार और कंपनियां समय-समय पर बाजार की समीक्षा करते हुए कीमतों में बदलाव करती रहती हैं.