‘मुंबई. शनिवार को अनंत चतुर्दशी और सोमवार को मुंबई में निकाले जानेवाले ईद-ए-मिलाद जैसे बड़े त्योहारों के जुलूस की तैयारियां के बीच मुंबई में 26/11 आतंकी हमले से भी बड़े हमले की धमकी मुंबई पुलिस को मिली है. मैसेज भेजने वाले का दावा है कि कसाब एंड कंपनी की तर्ज पर 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं. ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक आतंकी संगठन से जुड़े इन आतंकियों के पास करीब 400 किलो आरडीएक्स (RDX) है. आतंकियों ने 34 वाहनों में बम लगा दिए हैं और इन वाहनों के जरिए अनंत चतुर्दशी के जुलूस में बम विस्फोट की उनकी योजना है. इस धमकी के बाद पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे है.
मुंबई और महाराष्ट्र के सबसे बड़े पर्व गणेशोत्सव का शनिवार को आखिरी दिन है. इस साल गणेशोत्सव महापर्व मुंबई सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. और अब भक्त कुछ ही घंटों के बाद अपने लाडले बाप्पा की मूर्तियों को पानी में विसर्जित करेंगे. इस विसर्जन जुलूस के दौरान मुंबई में 26/11 आतंकी हमले से भी बड़े हमले की धमकी मुंबई पुलिस को मिली है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके ऑफिशियल वाट्स ऐप नंबर पर एक मैसेज के जरिए दी है. धमकीभरे मैसेज में कहा गया है कि कम से कम एक करोड़ लोगों को मारने की योजना आतंकियों ने बनाई है.
क्या होता है आरडीएक्स?
‘आरडीएक्स’ वो विस्फोटक है, जिसका इस्तेमाल ’93 सीरियल बम ब्लास्ट’ के दौरान भारत के मोस्ट वांटेड एवं अंतराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम कासकर की ‘डी’ कंपनी से जुड़े टाइगर मेमन और उसके भाइयों ने किया था. 12 मार्च 1993 को हुए उस आतंकी हमले में लगभग दो घंटे के भीतर 12 जगहों पर 13 बम धमाके हुए थे. उन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हुए थे.
चिंतित मगर तैयार है मुंबई पुलिस
गौरतलब हो कि मुंबई सहित देशभर आतंकी हमले की धमकी मिलना अब आम बात हो गई है. किसी न किसी रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे, मॉल, स्कूल आदि को बम से उड़ाने की धमकी लगभग रोज ही मिलती है. लेकिन इन धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसलिए मुंबई में सहित पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई में 21 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसी तरह राज्य रिजर्व पुलिस बल की 14 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की चार कंपनियां, त्वरित प्रतिक्रिया दल और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा रूट प्रबंधन और यातायात संबंधी अन्य अपडेट के लिए पुलिस पहली बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का भी उपयोग करने जा रही है. तो वहीं मुंबई महानगर में भीड़ पर नजर रखने के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विसर्जन स्थलों पर लाइफ गार्ड भी तैनात रहेंगे.

हाल के दिनों में मिली धमकियों का विवरण
मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है. अक्सर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल के जरिए या फिर पुलिस के नंबर पर मैसेज के जरिए ऐसी धमकियां दी जा जाती हैं. करीब दो हफ्ते पहले दक्षिण मुंबई स्थित वर्ली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की धमकी मिली थी. इससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन कर के कहा गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है. यह कहते ही कॉलर ने फोन काट दिया था. न समय और न ही लोकेशन की जानकारी दी गई थी. हालांकि, पुलिस ने गंभीरता से जांच की थी और उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था. इसी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले की भी धमकी मिल चुकी है.