मुंबई. अबू धाबी में खेले गए एशिया कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में भारतीय पुरुषों ने हाल ही में शर्मनाक ढंग से हराया था . अब भारत की महिला खिलाड़ियों ने उसी तर्ज पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों को 102 रनों से धो डाला.
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले मैच की हार से उबरते हुए दूसरे मैच में जोरदार वापसी की. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के तूफानी शतक और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मगर सबसे खास बात ये है कि 18 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में किसी ODI मैच में हराया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी जीत है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को ऐसा झटका दिया है, जिससे उभरना डिफेंडिंग चैंपियन के लिए आसान नहीं होगा.
बुधवार को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की टीम ने वो कारनामा किया, जो महिला क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कभी भी 100 रन से ज्यादा के अंतर से हार नहीं देखी थी. इससे पहले 1973 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 92 रन से हराया था. इसका मतलब ये है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड कप से पहले बड़ा धमाका किया है.

भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
30 सितंबर से शुरू होने वाले 50-ओवर वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया है, उससे बाकी टीमों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. ऐसा कहा जाता है कि महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत हिलाना आसान नहीं है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की ब्रिगेड ने बता दिया कि उनकी टीम में कंगारुओं को रौंदने का दम है.
वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सबसे बड़ी हार
102 रन बनाम भारत, मुल्लांपुर, 2025
92 रन बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 1973
88 रन बनाम भारत, चेन्नई (एमएसवी), 2004
84 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ सिडनी, 2024
82 रन बनाम न्यूजीलैंड लिंकन, 2008
रुक गया ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारत की ये जीत कई मायनों में खास है. लगातार 13 वनडे मैच जीतने के बाद कंगारुओं ने हार का स्वाद चखा है. यही नहीं, दरअसल एशेज 2023 में 2-1 से मिली हार और आज के मैच के बीच, उन्होंने 22 में से 21 वनडे जीते थे, और एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच (नॉर्थ सिडनी, 2024) में मिली थी.
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए स्टेडियम में बुधवार 17 सितंबर को वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच खेला गया. पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन के लक्ष्य को सिर्फ 44 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. मगर इस बार भारतीय टीम ने ऐसा नहीं होने दिया और इसमें टीम के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन असली वजह रहा.
42 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
टीम इंडिया की ये जीत बहुत ही खास थी क्योंकि 18 साल बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर किसी वनडे मैच में हराया. इससे पहले 2007 में चेपॉक में उसने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की वनडे में ये सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 1973 में इंग्लैंड ने 92 रन से उसे हराया था. इतना ही नहीं, इस मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का लगातार 13 मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया.