एशिया कप 2025 (अंतर राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट) में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर से बूरी तरह से परास्त कर दिया. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग निराशाजनक रही. अभिषेक शर्मा के हाथों दो बार जीवनदान मिलने की वजह से साहिबजादा फरहान हाफ सेंचुरी लगाने में सफल हुए. लेकिन फिर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज उसका लाभ उठाने में नाकाम रहे.

पाकिस्तान के बल्लेबाज 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में कुल 171 रन ही बना पाए. बाद में पाकिस्तानी गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत दी. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी की. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने ही हाफ सेंचुरी लगाई है. नतीजतन सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है. अभिषेक ने अपनी 74 रनों की पारी में 5 छक्के और 6 चौके जड़े. तो वहीं शुभमन गिल ने 8 चौकों की मदद से शानदार 47 रन बनाए. इसमें तिलक वर्मा 30 बना कर नाबाद रहे तो वहीं संजू सैमसन ने 18 हार्दिक पांड्या ने 7 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन सूर्यकमार यादव अपना खाता खोले बगैर ही पैवेलियन वापस लौट गए. पाकिस्तान की ओर से हंस रऊफ ने 2 विकेट और अबरार अहमद व फहीम अशरफ ने एक एक विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज शाहीन अफरीदी 3.5 ओवरों में 40 रन खर्च करने के बाद भी एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार दूसरी बड़ी जीत है.

ऐसा रहा पाकिस्तान का स्कोर कार्ड
पहले बल्लेबाजी करने के दौरान पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में फखर जमां का विकेट खो दिया था. लेकिन इसके बाद सैम अयूब और फरहान ने तेजी से रन बनाए. जिसके परिणाम स्वरूप शुरुआती 10 ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज हावी नजर आए. लेकिन बाद टीम इंडिया वापसी करने में सफल हुई. 11वें ओवर में अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद हुसैन तलत भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. इस बीच साहिबजादा फरहान ने दो जीवनदान की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उनकी पारी का अंत 15वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ. फरहान ने 45 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. 19वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज किसी नौसिखिए की तरह आउट हुए. निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर कप्तान सलमान 13 गेंदों में नाबाद 17 और फहीम अशरफ ने आठ गेंदों पर नाबाद 20 रन बना कर टीम के स्कोर को 171 तक पहुंचाने में सफल हुए.
नौसिखिए की तरह आउट हुए नवाज
मैदान पर नवाज की लापरवाही का सूर्यकुमार ने पूरा फायदा उठाया. 19वें ओवर जसप्रीत बुमराह ने गेंद फेंकी और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अगा ने उसे स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया. वहां खड़े फील्डर ने गेंद तुरंत नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ फेंकी. तब नवाज क्रीज में थे, लेकिन गेंद क्रॉस होते ही नवाज वापस क्रीज से बाहर चले गए. उस समय गेंद सूर्यकुमार यादव के पास थी. नवाज को बाहर देख कर सूर्यकुमार ने तुरंत गेंद स्टम्प पर मार दी. गेंद सीधे स्टम्प पर जा लगी. भारतीय टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उसे थर्ड अंपायर के पास भेज दिया. अंपायर ने रिप्ले में देखा कि नवाज क्रीज से बाहर थे. इस तरह से नवाज के रूप में टीम इंडिया को पांचवां विकेट मिल गया.
यादव ने पाकिस्तानियों से फिर नहीं मिलाया हाथ
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के रोमांचक सुपर 4 मुकाबले के टॉस समारोह के दौरान पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की नीति को बनाए रखा. यह फैसला टीम और बीसीसीआई द्वारा समर्थन प्राप्त था और इसका उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों की एकजुटता और देशभक्ति को प्रदर्शित करना था. याद रहे कि एक हफ़्ते पहले, इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था, लेकिन मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने परंपरागत हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. उस समय, सूर्यकुमार ने भारत की जीत को देश के सशस्त्र बलों के समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है.
अभिषेक ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

टीम इंडिया को बांग्लादेश और श्रीलंका से क्रमशः 24 और 26 सितंबर को मुकाबला खेलना है. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें सुपर 4 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टॉप 2 टीमें खेलती नजर आएंगी.