मुंबई. मालवणी पुलिस स्टेशन की हद में मिली 45 वर्षीया महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम चंद्रपाल राम खिलाड़ी उर्फ नेता बताया जा रहा है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को पुलिस को मालवणी चर्च के पास स्थित सावंत कंपाउड के पास एक महिला अचेत अवस्था पड़ी होने की जानकारी मिली थी. मालवणी पुलिस की मोबाइल 5 टीम मौके पर पहुंची तो मार्वे रोड, जरीमरी माता मंदिर के पास स्थित कच्चे शेड में महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. पुलिस की टीम महिला को तुरंत कांदिवली-पश्चिम स्थित शताब्दी अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जिस्मानी संबंध बनाने के दौरान महिला की गला घोंट कर हत्या की गई थी.
वारांगना थी महिला
पुलिस ने सबसे पहले महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृत महिला एक वारांगना थी. मृतका के भाई ने 24 सितंबर की रात 7 बजे से 25 सितंबर के सुबह 7 के बीच महिला के साथ उक्त अनहोनी घटित होने की आशंका व्यक्त की. नॉर्थ रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशिकुमार मीना, जोन 11 के पुलिस उपायुक्त संदीप जाधव के मार्गदर्शन तथा मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर के नेतृत्व में जोन 11 और 12 के क्राइम डिटेक्शन अधिकारियों की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी जानकारियों का विश्लेषण किया तथा अथक परिश्रम के बाद आरोपी की चिन्हित किया. 34 वर्षीय आरोपी की शिनाख्त चंद्रपाल राम खिलाड़ी उर्फ नेता के रूप में सामने आई.
रोजगार की तलाश में आया मुंबई
आरोपी नेता मूलरूप से करथना कलां, तहसील किरौली, आगरा, उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह कुछ साल पहले मुंबई आया था और यहां अपने गांव के अन्य लोगों के साथ रहता था. वह मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाता था. हत्या के मामले की जांच में जुटे पुलिस निरीक्षक जीवन भटकुले, पौनी अरुण सावंत, क्राइम डिटेक्शन टीम के एपीआई शिलमकर, विचारे और गुंडा विरोधी दस्ते के पीएसआई हिंडे व एटीसी के पीएसआई मासल आदि ने अपने सहयोगियों की मदद से अथक परिश्रम एवं उचित समन्वय के साथ काम किया है तथा आरोपी का मोबाइल नंबर हासिल किया. उसकी मदद से जांच अधिकारी आरोपी को ढूंढते हुए मथुरा पहुंच गए.

जिस्म फरोशी के पैसों के लिए हुआ झगड़ा
मथुरा में हिरासत लिए जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि जिस्मानी संबंध बनाने के दौरान वारांगना से पैसे को लेकर उसका झगड़ा हो गया. उसने उसी दौरान गुस्से में उसका कस के गला घोंट दिया और फिर वहां से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को बोरीवली कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे आगे की जांच के लिए 6 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.